बलाई विकास समिति द्वारा पौधारोपण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के लोहरवाड़ा ग्राम पंचायत में बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) एवं लोहरवाड़ा ग्राम इकाई की ओर से पौधारोपण एवं वर्ष 2024-25 में समाज के सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ | अतिथियों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस ओपी बुनकर ने कहा कि माता-पिता पहले ये जाने कि बच्चा सरकारी सेक्टर या प्राईवेट सेक्टर में जाना चाहता है। उसी की ओर बच्चें का डाले। साथ ही उन्होनें कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करके आगे बढ़ने की ओर दिया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार ने की।

विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत डीआईजी जीसी राय, सेवानिवृत सीआरपीएफ एसपी केएम बुनकर, साइबर क्राइम के उपाधीक्षक सोनचंद लाड़ना, एससी-एसटी अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सामरिया, सेवानिवृत बीएसएनएल के मुख्य पर्यवेक्षक व समिति संरक्षक रामकिशोर राय, सेवानिवृत एडीएम व समिति के संरक्षक केआर बुनकर, डॉ. सुरेश कुमार वर्मा, सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. बीडी नैनावत, सेवानिवृत विद्युत विभाग कार्यालय अधीक्षक व लोहरवाड़ा इकाई अध्यक्ष गोपाल लाल तंवर, इकाई सचिव व लोहरवाड़ा सरपंच मनोहर लाल सरावता ने भी विचार व्यक्त किए।

इससे पूर्व समिति के पदाधिकारियों एव लोहरवाड़ा ग्राम इकाई के पदाधिकारियों द्वारा आए हुए अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेड़कर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया।

समिति के महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि समाज के 60 सेवानिवृत कर्मचारियों, 10 कार्यरत कर्मचारी, 5 खिलाडियों, प्रतिभावान विद्यार्थियों सहित मुकबधिर जोड़ा का शॉल ओढ़ाकर एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया। मुकबधिर रमेश कुमार बुनकर नेशनल क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अतिथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया गया।

साइबर क्राइम के उपाधीक्षक सोनचंद लाड़ना(थोई), एडवोकेट राजेंद्र कुमार वर्मा(लोहरवाडा), पटवारी लक्ष्मीनारायण चौहान(चौमूं) का 51-51 सौ रूपये का आर्थिक सहयोग किया। भूमि खरीद हेतु जितेंद्र कुमार ढेनवाल व उनकी धर्मपत्नी सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. सुधा वर्मा ने एक लाख रुपए का चेक समिति को भेंट किया।

समिति के लिए भूमि खरीद हेतु इन्होंने की घोषणाएं - रूडमल कालोया(स्याऊ) 51 हजार रूपये, सरपंच मनोहर लाल सरावता(लोहरवाड़ा) 51 हजार रूपये, सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार तंवर(मलिकपुर) 51 हजार रूपये, विधि विभाग के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार रांगेरा व सेवानिवृत भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के वरिष्ठ तकनीशियन सुगनचंद रांगेरा(मलिकपुर) 51 हजार रूपये व दिनेश कुमार हरसोलिया(जोधपुरा-टांकरड़ा) 21 हजार रूपये। सुरेश फौजी (गोविंदगढ़) ने मुकबधिर जोडा को 51 सौ रूपये का आर्थिक सहयोग किया।
सभी भामाशाहों को समिति द्वारा शॉल ओढ़ाकर व डॉ. अंबेडकर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही ग्राम इकाईयों के अध्यक्ष गिरधारी लाल डूमोलिया (चारणवास), सुगनचंद रांगेरा (मलिकपुर), रविकांत रोजड़ा (नांगल-भरड़ा), राहुल जोया (हाथनोदा) व गोपाल लाल तंवर (लोहरवाड़ा) का भी सम्मान किया। डॉ. सुरेश कुमार वर्मा ने बच्चों एवं महिलाओं को प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने वालों को समिति ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रधानाचार्य राजकुमार इन्द्रेश ने किया। कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

इस दौरान समिति कोषाध्यक्ष घनश्याम कांदेल, उपाध्यक्ष कालूराम सामरिया, एडवोकेट राधेश्याम बुनकर, राजपाल सिंह वर्मा, शंकरलाल सरावता, सेडूराम मेदवाल, उपमहासचिव हनुमान सहाय झांटीवाल, सचिव राजेंद्र प्रसाद काला, मूलचंद बॉयला, प्रहलाद राय जाटावत, संगठन सचिव गोपीराम मेहरड़ा, हरिनारायण मरोड़िया, नरेश कुमार रोजड़ा, सदस्य घीसालाल बबेरवाल, गुलाब नाथ बुढ़गाया, चौथमल जाटावत, फूलचंद सिंघल, गोपाल लाल देवठिया, सूर्य प्रकाश बाणियां, कैलाशचंद लाखीवाल, ग्राम इकाई कोषाध्यक्ष धीरज कुमार बुनकर, उपाध्यक्ष मदनलाल तंवर, संगठन सचिव मोहन लाल तंवर, कार्यकारिणी जितेन्द्र सरावता, ओमप्रकाश नारनोलिया, योगेश तंवर, प्रकाश वर्मा, राजेन्द्र सरावता, एडवोकेट राजेन्द्र कुमार वर्मा, नरेन्द्र कुमार तंवर, शंकरलाल तंवर, सुनील कुमार सरावता, संजय कुमार डूमोलिया, समिति के पूर्व अध्यक्ष व राजस्थान धमार्थ सेवा समिति (रामदेवरा) के अध्यक्ष नेमीचंद पंवार, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार घसिया, पूर्व अध्यक्ष पीसी बलाई, मानव जन जागृति संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, कोषाध्यक्ष मुकेश जिन्दल, रामदेवरा धर्मार्थ सेवा समिति चिथवाड़ी के अध्यक्ष रामावतार बॉयला, सेवानिवृत्त कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल, चंद्रकला नागोरी, रघुनाथ पाटोदिया, हरीनारायण लाखीवाल, पूर्व सरपंच छीगललाल झाटीवाल, राजेश सोगण सहित आदि समाजबंधु मौजूद रहे |

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments