जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
सीकर (संस्कार सृजन) कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट, सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक अभिनव पहल की शुरूआत की गई है । इस अभियान का पोस्टर विमोचन मंगलवार को संस्थान परिसर में किया गया । इसके अंतर्गत भारत का जो भी व्यक्ति अपने आप पास पौधा लगाएगा उसे संस्थान द्वारा ई प्रमाण पत्र दिया जाएगा । इस अभियान में ई प्रमाण पत्र के लिए लगाएं गए पौधे के साथ सेल्फी लेकर नाम, पता लिखकर कमूल संस्थान की ई मेल kamulngoskr@gmail.com पर मेल करना है ।
प्रकृति बचाने का एकमात्र उपाय पौधरोपण :-कमूल एनजीओ के अध्यक्ष डॉ. एस के फगेड़िया ने बताया कि वर्तमान समय में पेड़ों की कमी से उत्पन्न पर्यावरण असंतुलन से कई प्राकृतिक आपदाएं घटित हो रही हैं जिससे प्रकृति एवं मानव समुदाय को काफ़ी नुकसान हो रहा है । इन सभी को रोकने एवं अधिकाधिक पौधारोपण के लिए कमूल एनजीओ द्वारा पौधा लगाओ ई प्रमाणपत्र पाओ अभियान की शुरूआत की गई है ।
युवा सोशल मीडिया पर पेड़ ना लगाए :-
इस अवसर पर कमूल एक सहारा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. एस के फगेड़िया ने युवा वर्ग से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर पेड़ ना लगाए, फील्ड में जाकर पौधारोपण करे क्योंकि सोशल मीडिया वाले पेड़ ऑक्सीजन नहीं देंगे ।
इस दौरान संस्थान सचिव सुमन नेहरा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र दायमा, मीडिया प्रभारी विकास फगेड़िया , विजयपाल, शिवकरण, नेकीराम सहित सभी टीम मेंबर्स मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.