नीति से परिवर्तन तक: राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय , किशनपोल, जयपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति के तत्वावधान में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) की ओर से 'नीति से परिवर्तन तक : राष्ट्रीय शिक्षा-नीति 2020  के 5 वर्ष' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

इस व्याख्यानमाला के विशिष्ट वक्ता डॉ.रणजीत सिंह बुढानिया सहायक निदेशक, एच.आर.डी शाखा, आयुक्तालय एवं मुख्य वक्ता डॉ. अर्जुन लाल जाट सहायक निदेशक, निजी संस्था रहे । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. खामोश मीणा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ।

प्रबुद्ध वक्ता डॉ. रणजीत सिंह बुडानिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रोजगार उन्मुख ,प्रासंगिक एवं नई चुनौतियां को पूर्ण करने में सक्षम बताया | उन्होंने शैक्षिक संकाय सदस्य एवं छात्रों के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से फीडबैक भरने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे हम शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने में सक्षम हो पाएंगे |

वही मुख्य वक्ता डॉ. अर्जुन लाल जाट ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न बहुआयामी प्रावधानों जैसे- भारतीय ज्ञान परंपरा के  अनुकूल,  अन्तर अनुशासनात्मक अध्ययन, कौशल विकास, डिजीटल प्रणाली, तकनीकी एवं नैतिक शिक्षा के  सन्तुलन  आदि का विस्तार से उल्लेख किया | उन्होंने कहा कि शक्तिशाली व्यक्ति समाज एवं राष्ट्र वह है जिसके पास ज्ञान है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा की पध्दति है। 2030 के सतत विकास के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु नई शिक्षा नीति गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराती है, इससे एक समावेशी समाज का निर्माण हो पाएगा |

महाविधालय की प्राचार्या प्रो. डॉ.खामोश मीणा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को युगानुकूल और विद्यार्थियों के लिए हितकारी बताया।महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. ममता रोकना एवं महाविद्यालय प्राचार्या ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।

महाविद्यालयमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति की समन्वयक प्रो. रुपा मंगलानी एवं सदस्य प्रो.अर्चना वर्मा ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों एवं सभी छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी जिज्ञासाओं को साझा करते हुए कार्यक्रम के सफल बनाया। अंत में कार्यक्रम की संचालक प्रो.सुषमा पाण्डे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments