शिक्षक संघ ने प्रतियोगी परीक्षाओं में ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को वीक्षक ड्यूटी से मुक्त रखने की रखी मांग

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जयपुर ग्रामीण की जिला कार्यकारिणी ने सोमवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय सुनील सिंघल एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामनिवास शर्मा से वार्ता के लिए जिलाध्यक्ष मदन कुमार मीणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला।


जिलामंत्री चौथमल कुमावत ने बताया कि वार्ता में प्रतियोगी परीक्षाओं में ड्यूटी से जुड़ी प्रमुख समस्याएं रखी गईं। शिक्षा अधिकारियों ने मौके पर ही कार्यालय स्तर के अधिकारियों को वार्ता विषय की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए।  ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षाओं की वीक्षक ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की गई। 

संघ ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी एक ही पारी में लगाई जाए, क्योंकि दो पारियों में ड्यूटी होने से शिक्षकों को बहुत  परेशानी होती है। बैठक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में वर्तमान में अधिशेष शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया को लेकर भी वार्ता की गई। 

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह, सभाध्यक्ष पं. सत्यनारायण शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहिताश दादरवाल, कोषाध्यक्ष रामावतार शर्मा, जिला संगठन मंत्री अशोक शर्मा, महिला मंत्री रंजू सुरोलिया, अतिरिक्त जिला मंत्री विष्णुदत्त गोरासरा, जिला महिला संगठन मंत्री खामोश कंवर ,पूर्व संगठन मंत्री सतीश कुमार शर्मा व निर्विकार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

एसीपी और वेतन प्रकरणों पर भी हुई चर्चा :-

बैठक में एसीपी के लंबित प्रकरणों को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही स्थायीकरण लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। वर्ष 2004 में नियुक्त और 2006 में प्रतिस्थापित शिक्षकों, तथा वर्ष 2016 में नियुक्त और 2018 में विभागीय समायोजन पाए शिक्षकों के वेतन संबंधी नोशनल प्रकरणों को भी शीघ्र सुलझाने की मांग की गई। 

संघ ने बताया कि 2007 व 2011 में नियुक्त प्रबोधकों को सेवा पूर्ण होने पर मूल वेतन निर्धारण में असमानता के चलते कई प्रकरण वेतन अंतर को लेकर लंबित हैं, जिनका शीघ्र निस्तारण जरूरी है। दूध गर्म करने वाले कार्मिकों, कुक कम हेल्पर का मानदेय का भुगतान बकाया चल रहा है। इसके शीघ्र भुगतान की मांग की गई।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments