इग्नू ने शुरू किया होम साइंस में एमएससी और बीएससी पाठ्यक्रम

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें ! 

संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (FYUP) के तहत गृह विज्ञान में कला स्नातक कार्यक्रम एवं दो वर्षीय  स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम  शुरू किया है, जिन्हे ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में शुरू किया गया है, ताकि ऐसी शिक्षा प्रदान की जा सके जो NEP 2020 के साथ संरेखण में UGC के पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुसार गृह विज्ञान / सामुदायिक विज्ञान के भीतर विविध विषयों में विशेषज्ञता की बढ़ती मांग को पूरा करे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मानव विकास और पारिवारिक अध्ययन, सामुदायिक संसाधन प्रबंधन, खाद्य और पोषण, विस्तार और संचार और कपड़ा और परिधान विज्ञान की व्यापक समझ के साथ सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड के माध्यम से दृष्टिकोण और लचीलेपन में बहु-विषयक है, जो समावेशिता और सामुदायिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हुए छात्रों को विविध करियर के लिए तैयार करता है। कार्यक्रम व्यावहारिक अनुप्रयोग के साथ सिद्धांत को एकीकृत करता है, समकालीन सामाजिक आवश्यकताओं और रोजगार के साथ संरेखित कौशल-आधारित शिक्षा प्रदान करता है।


इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानव विकास, खाद्य एवं पोषण, संसाधन प्रबंधन, कपड़ा एवं परिधान विज्ञान तथा विस्तार शिक्षा को कवर करने वाले गृह विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों का आधारभूत ज्ञान प्रदान करना है। व्यावहारिक शिक्षा और क्षेत्र-आधारित अनुप्रयोगों के माध्यम से विविध करियर अवसरों के लिए व्यावहारिक और पेशेवर कौशल विकसित करना। सामुदायिक जुड़ाव और सतत विकास को बढ़ावा देना, छात्रों को स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका, लैंगिक सशक्तिकरण और संकट प्रबंधन पहलों में सार्थक योगदान देने के लिए तैयार करना। इस चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के लिए पात्रता 10+2 है। इस चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के लिए पात्रता 10+2 है और शुल्क 5000/- रुपए प्रति वर्ष है। यह चार वर्षीय कार्यक्रम इग्नू अध्ययन केंद्र 2353 इंटरनेशनल कॉलेज फॉर गर्ल्स (आईसीजी) पर उपलब्ध है।

इस पाठ्यक्रम में थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों शामिल है,  इस पाठ्यक्रम का स्टडी मटेरियल प्रिंट और डिजिटल दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध करवाया जायेगा इस पाठ्यक्रम में फ्लेक्सिब्लिटी बढ़ाने के लिए अलग अलग  साल के बाद एग्जिट ऑप्शन भी दिए गए है जैसे फर्स्ट ईयर के बाद के बाद अंडरग्रेजुएट  सर्टिफिकेट इन होम साइंस मिलेगा, सेकंड ईयर के बाद अंडरग्रेजुएट सर्टिफिकेट डिप्लोमा इन होम साइंस मिलेगा, थर्ड ईयर के बाद बीए (होम साइंस ) और फोर्थ  ईयर के बाद बीए ऑनर्स (होम साइंस ) की डिग्री विद्यार्थीयो  को मिलेंगे  

इसके साथ साथ यह पाठ्यक्रम करने के बाद बाल विकास , शिक्षा के क्षेत्र, खाद और कपड़ा क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण, विषय वस्तु विशेषज्ञ, महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग और गैर सरकारी संगठन में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे इच्छुक विद्यार्थी पाठ्यक्रम के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए इग्नू के एडमिशन लिंक पर विजिट कर सकते है https://ignouadmission.samarth.edu.in जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है l इग्नू की वेबसाइट : www.ignou.ac.in है |

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments