राधास्वामी सत्संग सहजो में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राधास्वामी सत्संग सहजो चौमूं ट्रस्ट डेरा बाबा मेघादास महाराज की तपोभूमि पर आज गुरु पूर्णिमा सत्संग समागम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें परम संत सेवा दास महाराज ने प्रवचनों में बताया कि जिसके जीवन में गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं , इस लौकिक संसार में किसी भी क्षेत्र में आप कदम रखते हैं तो आपको उस संस्थान में प्रवेश लेना होता है और वहां जो उस वक्त विशिष्ट शिक्षक होते हैं उनके सानिध्य में रहकर शिक्षा प्राप्त करनी पड़ती है जिसे आप मार्गदर्शक, उस्ताद, या मेंटर प्रथम गुरु, की आवश्यकता होती है और उसके मार्गदर्शन में ही आप आगे बढ़ते हैं और अपनी मंजिल पर पहुंच कर अपना लक्ष्य हासिल करते हैं | जिसने भी अपने पूर्ण गुरु के सानिध्य में रहकर अनुशासन से अध्ययन किया है उसे निश्चित रूप से सफलता मिली है ।


जीवन के किसी भी क्षेत्र में चाहे चिकित्सा, इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस, एवं विभिन्न प्रकार के कोर्स तकनीकी हो या व्यावसायिक, या शिक्षा के क्षेत्र में आप अपने गुरु की सानिध्य में रहकर अपना कोर्स पूरा करते हैं उसके बाद आपको एक विशिष्ट डिग्री मिलती है जिसके माध्यम से आप अपना रोजगार या राष्ट्र सेवा में अपना अहम योगदान दे सकते हैं,उसी प्रकार आध्यात्मिक क्षेत्र में भी आप अपने मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए वक्त गुरु की आवश्यकता होती है ।  

वर्तमान एवं भविष्य में भी प्रथम गुरु माता-पिता एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में वक्त गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और समय-समय पर जो उनके सानिध्य में रहकर उनके वचनों में रहा है उसे अपनी मंजिल एवं लौकिक क्षेत्र में सफलता मिली है। आत्मिक उन्नति के लिए संत महात्माओं के सत्संग में होकर इसके जाने का रास्ता निकलता है धीरे-धीरे जीव को अपनी वास्तविकता का पता लगता है तो वह संत महात्माओं के द्वारा बताये गई मार्ग का अनुसरण करता है जब जीव को सत्संग की समझ और इस दुनिया की वास्तविकता पता लगता है तब वह संत महात्माओं की तरफ अपना रुझान करता है। 

संत मत में कहा गया है गुरु की कर हर दम पूजा, गुरु समान कोई देव न दूजा । गुरु चरण सेव नित करिए तन मन गुरु आगे धरिए । आध्यात्मिक क्षेत्र में वक्त गुरु की शरण लेने के बाद ही वह परमात्मा की ओर उसे दयाल देश के क्षेत्र में यात्रा करने का जो परमिट मिलता है वह वक्त गुरु की सानिध्य में रहकर नाम दान प्राप्त कर भजन, सुमिरन, ध्यान के अभ्यास के माध्यम से वह धीरे-धीरे आगे बढ़ता है । आध्यात्मिक क्षेत्र में सफलता का मूल सिद्धांत है गुरु कहे सो कर करे सो मत कर । उक्त वचनों की अनुपालन विश्वास एवं श्रद्धा के साथ किया जाता है तो वह उनके हित में सर्वोपरि रहता है और काल देश के जो प्रभाव हैं उससे गुरु रक्षा कवच का काम करते हैं । जिस तरह माता-पिता डांट दे सकते हैं परंतु किसी दूसरे को  देने से रोक देते हैं । क्योंकि बिना खेत की बाड में हर कोई पशु या अन्य वगैरा घुस जाते हैं गुरु बिन माला फिरता गुरु बिन करता दान गुरु बिन सब निष्फल गया कहते वेद पुराण  । 

संत महात्मा हमें हिदायत देते हैं कि जब तक आध्यात्मिक बैंक में हमारा खाता नहीं है तो हम हमारी जमा पूंजी का कोई भी उचित नहीं है बैंक यह कहकर मना कर देगा कि मैं में जमा करूं । अतः सभी उन जीवों का आध्यात्मिक बैंक में खाता खुला हुआ है वही उनका भजन सुमिरन रुपी धन इस खाते में जमा होगा और परमात्मा की नजर में वह धनी सेठ कहलाएगा । आज के सत्संग भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी की । 

राधास्वामी कोऑर्डिनेटर गुरु चरण सैनी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, नगर परिषद सभापति विष्णु सैनी, आरएलपी नेता छुट्टन यादव सहित  अनेक क्षेत्र के अनेक व्यापारियों ने इस अवसर पर महाराज से आशीर्वाद लिया |

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069 

Post a Comment

0 Comments