अंतराष्ट्रीय युवा विकास कॉन्क्लेव- 4.0 में राजस्थान से युवा डॉ. नयन प्रकाश गांधी ने किया प्रतिनिधित्व

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

कोटा (संस्कार सृजन) हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के लक्ष्योनुरूप दिव्या युवा मंच द्वारा चार दिवसीय चतुर्थ अंतराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन भारत की राजधानी दिल्ली के नजदीकी हरियाणा राज्य के सिरसा में स्थित एक छोटे से कस्बे ऐलनाबाद में सात देशों से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । इस अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में कोटा  शिक्षा नगरी के युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ नयन प्रकाश गांधी सुपुत्र रामदयाल गांधी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सतत् विकास हेतु भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के महत्व एवं युवा सशक्तिकरण की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर मुख्य वक्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना व्याख्यान दिया।


कांफ्रेंस कोऑर्डिनेटर समीक्षा ने बताया कि गांधी भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन के एकमात्र इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेज ( आईआईपीएस ) मुंबई विश्विद्यालय से जनसंख्या अध्ययन क्षेत्रीय योजना के प्रशिक्षित एलुमनाई है ,जो उनकी विशिष्ट कटिबद्धता और योग्यता को इंगित करता है । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड सुभाष चौहान ने बताया कि युवा गांधी कई वर्षों से कारपोरेट युवा स्किलिंग अपस्किलिंग ,सोशल डेवलेपमेंट क्षमता संवर्धन ,युवा मोटिवेशन ,युवा करियर प्रबंधन स्पेशलिस्ट ,विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं की परियोजनाओं के अटूट प्रबंधन का नेतृत्व कर रहे है जो इस जमीनी स्तर के अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में आमंत्रित सम्मिलित युवाओं के लिए सम्मान की बात है। डॉ नयन प्रकाश गांधी को पूर्व में कई राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंसेज में मुख्य वक्ता ,पैनलिस्ट के रूप में  आमंत्रित किया जा चुका है। डॉ. नयन प्रकाश गांधी को पूर्व में राष्ट्र गौरव ,हाड़ौती गौरव ,राजस्थान प्राइड ,इंटरनेशनल अवार्ड ऑफ कटिंग एज रिसर्चेज, डॉ एपीजे कलाम बेस्ट मोटीवेटर ,बेस्ट लीडरशिप कोच ,महाराष्ट्र गौरव आदि कई सम्मान प्राप्त हो चुके है।

युवा डॉ. नयन प्रकाश गांधी एमएसएमई चैंबर ऑफ इंडस्ट्री ऑफ इंडिया नई दिल्ली के ग्लोबल सेक्रेट्री रह चुके है ,ग्लोबल एक्सीलेंक्सी फोरम नई दिल्ली के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट (यूथ अफेयर्स)है ,रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चीफ कंट्री एडवाइजर भी रहे है ।

राजस्थान कोटा शिक्षा नगरी एवं संभाग से एकमात्र युवा मैनेजमेंट विश्लेषक नेशनल यूथ एक्सीलेंस अवॉर्डी,विश्व युवा संगठन भारत के एशियाई संयुक्त निदेशक एवं आईसीसीआई के नेशनल सेक्रेट्री डॉ. नयन प्रकाश गांधी सतत् विकास हेतु भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के महत्व एवं युवा सशक्तिकरण की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जिसमें युवा जनसंख्या पैंतीस की उम्र तक का सर्वाधिक प्रतिशत है ।

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने मन की बात में,गवर्नेंस इकोसिस्टम में भारत के युवाओं को आगे बढ़ाने का हमेशा विजन रखते आए है। आज मेरा युवा भारत, डिजिटल इंडिया मिशन ,पीएम युवा 3.0 मेंटरिंग यंग ऑथर, पीएम इंटर्नशिप स्कीम-2025,स्किल इंडिया मिशन ,सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मीट, अपग्रेडेड नई शिक्षा नीति ,एम्स ,आईआईटी,ट्रिपल आईटी ,एनआईटी ,आईआईएम आदि पूरे भारत में लगातार बढ़ोतरी एवं विभिन्न प्रकार के सभी इनिशिएटिव यशस्वी प्रधानमंत्री का यूथ लेड एंपावरमेंट की और दिशाबोध करता है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का स्वप्न युवाओं को लगातार मोटिवेट कर आगे बढ़ते रहने को और यूथ इन गवर्नेंस ,पॉलिटिक्स ,एडमिनिस्ट्रेशन सभी में युवाओं की सक्रिय भागीदारी हो तभी देश आगे बढ़ेगा । 

गांधी ने आगे अपने व्यक्तव्य में बताया कि आज सर्वाधिक युवा पॉपुलेशन भारत देश पर पूरे विश्व की निगाहे टिकी है आज का युवा डिजिटल इकोसिस्टम से स्वयं को परिवार को और राष्ट्र को तकनीक से जुड़कर चाहे शिक्षा ,स्वास्थ्य ,या कृषि सभी क्षेत्रों में स्वयं को उन्नत बना सकता है। तकनीक का बेहतर उपयोग करने से सतत् विकास में सबसे बड़ी समस्या गरीबी वह लगातार दूर हो रही है ,आज गांव में बैठा आम व्यक्ति ग्लोबल कनेक्टिविटी कर सकता है आगे बढ़ सकता है ,अब जज्बा जुनून और उचित मार्गदर्शन सब के साथ युवा आगे बढ़ कर अपना मार्ग प्रशस्त कर रहा है । भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए भारत की युवा पॉपुलेशन एक बहुउपयोगी ,बहुआयामी डेमोग्राफिक डिविडेंड के कारण भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व की आर्थिक प्रगति और नवोन्मेष का आधार है ।

गांधी के बेहतर व्यक्तव्य और पेनल डिस्कशन के दौरान युवाओं की राष्ट्र निर्माण की भूमिका पर सभी डेलीगेट्स ने प्रशंसा की । गांधी को इस चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में पद्म श्री अलंकृत भारत सरकार गुरविंदर सिंह , भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सांसद एवं एचएससीएफ़डीसी की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ,दिव्य युवा मंच के प्रेसिडेंट सुभाष चौहान,स्थानीय ऐलनाबाद नगरपालिका चेयरमैन राम सिंह सोलंकी , अंतरराष्ट्रीय लाइफ कोच मोटीवेटर बी .के.भारत भूषण एवं अनेकों गणमान्य की उपस्थिति में कोटा राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने पर मोमेंटो ,शिल्ड एवं पगड़ी द्वारा सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मानित दिव्या युवा मंच के प्रेसिडेंट सुभाष चौहान ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ जॉर्जिया, अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, लाइबेरिया, नाइजीरिया व अन्य देशों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय युवा प्रतिभाओं ने यूनाइटेड नेशन्स के सतत् विकास के लक्ष्यों की प्रगति हेतु स्वयं को कटिबद्ध किया ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments