स्कूलों में पौधारोपण लक्ष्य बार बार बदलने के आदेशों को लेकर लिखा पत्र

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) स्कूलों में पौधारोपण लक्ष्य बार बार बदलने के अव्यावहारिक आदेशों पर अंकुश लगाकर मनरेगा के सहयोग से विद्यालयों में जमीन की उपलब्धता के अनुसार लक्ष्य निर्धारण करवाने बाबत राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है ।


मुख्यमंत्री हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पौधारोपण के दिए जा रहे लक्ष्य में बार-बार परिवर्तन किए जाने की अव्यवहारिक आदेशों का राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर विरोध प्रकट किया है तथा इसको व्यावहारिक बनाने की मांग की है । 

जिला जयपुर ग्रामीण जिला मंत्री चौथमल कुमावत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहिताश दादरवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के पत्र क्रमांक 1 के अनुसार 2025_26 में वृक्षारोपण हेतु एक माह में चार पौधे प्रति विद्यार्थी, वही कक्षा 9 से 12 के लिए 15 पौधे प्रति सप्ताह प्रति विद्यार्थी लगाने , निदेशक महोदय द्वारा अपने प्रासंगिक पत्र 2 के द्वारा विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों एवं  समस्त कार्मिकों को दोबारा 10 पौधे प्रतिदिन लगाने यानी एक माह में 300 पौधे प्रत्येक बालक व कर्मचारियों को लगाने के निर्देश दिए गए ,वहीं अपने ही प्रासंगिक पत्रांक तीन के द्वारा कक्षा एक से आठ तक के प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा एक पौधा 15 जुलाई से 15 अगस्त 25 के बीच लगाने यानी एक माह में 30 पौधे प्रति विद्यालय लगाने तथा कक्षा 9 से 12 के बालकों को दो पौधे प्रत्येक विद्यार्थी लगाने यानी एक माह में 60 पौधे प्रत्येक बालको को लगाने के निर्देश प्रदान किए गए जबकि विद्यालय में इतने पेड़ लगाने हेतु पर्याप्त भूमि का अभाव तथा वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण पत्रांक दो या तीन के अनुसार पौधों का लक्ष्य निर्धारन अव्यवहारिक हो गया है। 

दिनांक 9 जुलाई 2025 की वीसी में मौखिक दिए गए निर्देशों की पालना में शिक्षा अधिकारी उक्त लक्ष्य को बढ़ाकर प्रति विद्यार्थी दस, प्रति कर्मचारी 15 पौधे प्रतिदिन किए जाने के निर्देशों से एक माह का यह लक्ष्य 300 पौधे प्रति विद्यार्थी , 450 पौधे प्रति कार्मिक निर्धारित किया जा रहा है जो की पूर्णतया अव्यवहारिक है, जिसका राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विरोध कर उसमें संशोधन कर विद्यालय में उपलब्ध जमीन का आकलन कर तदनुसार बजट आवंटित किए जाने की मांग करता है ।

संगठन का आग्रह है की पर्यावरण संरक्षण जितना जरूरी है ,उतना ही महत्वपूर्ण बालकों की शिक्षा भी है, ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के साथ बालकों की पढ़ाई को महत्व दिया जावे । ऐसे समस्त बिंदुओं को ध्यान में रखकर विद्यालयों में पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किए जाने के संशोधित आदेश जारी करने की संगठन मांग करता है। राज्य में वृक्षारोपण के कार्य को लेकर लंबी अवधि के लिए शिक्षकों, बालकों को बड़ा लक्ष्य आवंटित कर एक पेड़ मां के नाम  महाभियान में वृक्षारोपण कार्य में लगाए रखने के आदेशों में संशोधन किया जाना अपेक्षित है। यह कार्य मनरेगा के द्वारा पेड़ लगाने के आदेश जारी करने की आवश्यक कार्रवाई करवा कर शिक्षकों को राहत प्रदान करने की मांग करता है।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments