समर्पण संस्था का 11वाँ शिक्षा दान महोत्सव 6 जुलाई को

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें ! 

संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) विगत 15 वर्षों से ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा आगामी 6 जुलाई को “11 वाँ शिक्षा दान महोत्सव” का आयोजन प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित रावत पब्लिक स्कूल के निर्मला ऑडिटोरियम में किया जाएगा ।


शिक्षा दान महोत्सव में संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 में चयनित 146 जरूरतमंद समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को शिक्षा सहयोग के तहत फ़ीस के चेक व शिक्षण सामग्री भेंट की जायेगी तथा संस्था द्वारा नियुक्त 68 एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर्स/ एज्युकेशनल एम्बेसेडर्स / एज्युकेशनल एसोशिएट्स को सम्मानित किया जायेगा । 

महोत्सव में राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत मुख्य अतिथि होंगे और अध्यक्षता राजस्थान के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा करेंगे ।

अतिविशिष्ट अतिथि आईएएस डॉ. नीरज के. पवन ( शासन सचिव , युवा मामले और खेल विभाग, राजस्थान सरकार व अध्यक्ष, राजस्थान राज्य खेल परिषद ) व आईएएस डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ( आयुक्त, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान ) होंगे । विशेष आमंत्रित अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. बी. एल. जाटावत  (पूर्व चेयरमैन ,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ) व वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त कर्नल एस एस शेखावत होंगे ।

विशिष्ट अतिथि दीप चन्द बैरवा ( सेवानिवृत्त IFS ), जगदीश प्रसाद बैरवा ( संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन विभाग, जयपुर ),  सुभाष आर्य (अतिरिक्त मुख्य अभियंता ,सार्वजनिक निर्माण विभाग ), रेशमा खान (सहायक निदेशक ( कार्यक्रम प्रमुख ,विज्ञापन प्रसारण सेवा ), आकाशवाणी केन्द्र, जयपुर ), राकेश कुमार बैरवा ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ),  राकेश गोयल ( निदेशक, अरिहन्त ग्रूप ), आर. के. अग्रवाल ( मुख्य संरक्षक,परमार्थ एवम् आध्यात्मिक समिति ), बी. एस. रावत ( चेयरमैन, रावत एज्युकेशनल ग्रुप), गंगा राम चौधरी ( Managing Director , GD Developers & Hotel Cignett style Ganga ), आर्किटेक्ट एस. के. बेरी ( एस के बेरी एण्ड एसोशिएट, बीकानेर ), गब्बर कटारा ( संस्थापक एवं महासचिव , श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट ) होंगे ।

एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश वर्मा (अतिरिक्त मुख्य अभियंता ,जयपुर विकास प्राधिकरण ), सीताराम स्वरूप ( अधीक्षण अभियंता , जल संसाधन विभाग, राजस्थान),नरेन्द्र सिंह रावत ( निदेशक, रावत एज्युकेशनल ग्रूप ), पूर्णिमा पाठक शर्मा ((लेखिका , कवयित्री व समाज सेविका ), आर्किटेक्ट अंकित शर्मा ( अंकित शर्मा एसोसिएट) ,मदन लाल वर्मा ( सिविल कॉन्ट्रैक्टर, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन्स कम्पनी ), युवराज शर्मा ( फ़ायर सेफ्टी कन्सलटेन्ट, Vision Engineering Services),डॉ. शेर सिंह बघेला ( संस्थापक, मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट) , समाजसेवी जयन्त कुमार शर्मा होंगे । मंच संचालन शिवाली गुप्ता ( ऑल इंडिया रेडियो एंकर ) करेंगी ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments