पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान द्वारा संस्थान के मुख्य संरक्षक अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर, शीतल जल एवं विश्राम स्थल संस्थान को समर्पित किया गया |


संस्थान के महामंत्री पूनमचंद कछावाह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान मानव सेवा को मद्देनज़र रखते हुए प्रति वर्ष 3 मई को संस्थान के मुख्य संरक्षक अशोक गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करती आ रही है | यह शिविर इस बार और महत्वपूर्ण रहा | इस बार उनके जन्मदिवस पर सेवा कार्य के तहत शीतल जल एवं विश्राम स्थल रामप्रसाद राकसिया द्वारा अपनी पुत्री स्वर्गीय भारती सैनी की स्मृति में संस्थान को भेंट की |  

शिविर का उद्घाटन प्रतिमा चंदेल, चेताली सैनी एवं योगिता सैनी द्वारा रक्तदान करके किया गया | शिविर के मुख्य अतिथि वैभव गहलोत पूर्व अध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन रहे | उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया, शीतल जल एवं विश्राम स्थल का फ़ीता काटकर उद्घाटन किया | उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान काफ़ी वर्षों से मानव सेवा के कार्य करती आ रही है | इस बार जननायक के जन्मदिवस के अवसर पर बहुत ही शानदार कार्य किया है | उन्होंने पूरी कार्यकारिणी को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की | रामप्रसाद राकसिया एवं परिवार को इस अनुकरणीय कार्य के लिए साधुवाद दिया |  शिविर के संयोजक धनराज सिंगोदिया की पीठ थपथपाकर शानदार आयोजन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया |

शिविर के संयोजक धनराज सिंगोदिया ने कहा की शिविर को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखा गया और इस शिविर में 175 यूनिट रक्तदान हुआ | शिविर में काफ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया | जयपुर शहर के अध्यक्ष रविकांत इंदोपिया एवं शहर महामंत्री महेश सैनी एवं कार्यकारिणी की ओर से रक्तदाताओं को महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन पर आधारित फ़िल्म फुले के टिकट प्रदान किए गए |

अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन गोदारा पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष, सुधींद्र मुंड , गिरिराज गर्ग महासचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,राजेंद्र सैन, संयोजक प्रदेश कांग्रेस OBC विभाग ,संयोजक प्रदेश कांग्रेस, बद्रीनारायण अध्यक्ष विद्याधर नगर कांग्रेस कमेटी, राकेश सैनी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस , हरिंदर पाल जादौन ब्लॉक अध्यक्ष झोटवाड़ा कांग्रेस कमेटी,गणेश परिहार अतिरिक्त अधिवक्ता, भवानी मल अजमेरा मुख्य संगठक सेवादल रहे |इन सभी का संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया |

इस अवसर पर हनुमान प्रसाद सैनी उपाध्यक्ष ,भागचंद सैनी, पूनम चंद कछवाहा महामंत्री,कोषाध्यक्ष, भंवरलाल मालाकार पार्षद, सुनील सैनी अधिवक्ता, जितेन्द्र सैनी राज डिजिटल स्टूडियो ,दिनेश् सैनी उदयपुरवाटी, महेश सैनी राजकीय अधिवक्ता, भुपाल सैनी उदयपुरवाटी, भागचद सैनी अजमेर, नंदकिशोर सैनी रिटायर्ड अभियंता, डॉक्टर तनु सैनी, अध्यक्ष जयपुर संभाग ,विकास यादव, अनिता सैनी, अंजू सैनी, सोहन सैनी, पंकज सिगोदिया, सोहन लाल सैनी, जितेंद्र सैनी, मंगल सैनी, सुभम राजोरिया,राजेश अटल,संवत शर्मा,सुनील सैनी एडवोकेट,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069 

Post a Comment

0 Comments