जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर गुरुवार को विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. महेश ऐरन का दुपट्टा, माला एवं भगवान रामलला का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. ऐरन ने कहा कि होम्योपैथी एक वैज्ञानिक और तार्किक चिकित्सा पद्धति है, जो पूरी तरह दुष्प्रभाव से मुक्त होती है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम में ओमप्रकाश रीडर, डॉ. सीताराम कुमावत, सुनील शर्मा, मनोज मेठी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.