जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री एस.एस. जैन सुबोध शिक्षा समिति, रामबाग सर्किल स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में “वन वर्ल्ड, वन चेन्ट, टुगेदर फॉर पीस" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन णमोकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ विश्व शांति और सामूहिक ऊर्जा के जागरण हेतु समर्पित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप से हुई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों ने एक साथ भाग लिया। पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ।
विद्यालय के कन्वीनर आलोक बम्ब और प्राचार्य डॉ. संजय पाराशर ने इस आध्यात्मिक पहल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय न केवल शिक्षा, बल्कि संस्कार और शांति का संदेश भी समाज में फैलाने का कार्य कर रहा है।
यह आयोजन सुबोध शिक्षा समिति की उस दृष्टि को प्रतिबिंबित करता है, जिसमें विश्व को एक परिवार मानते हुए एकजुटता और शांति की भावना को प्राथमिकता दी जाती है ।
आज का दिन हमारे देश के इतिहास में एक विशेष अध्याय के रूप में दर्ज हो रहा है। "वन वर्ल्ड, वन चेन्ट, टुगेदर फॉर पीस " केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि मानवता, एकता और शांति के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
सबने आज मिलकर णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप किया-यह वह दिव्य ध्वनि है, जो आत्मा को शांत करती है, विचारों को शुद्ध करती है और पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।
संस्था के संयोजक श्री आलोक बम्ब ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल आध्यात्मिक जागरूकता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक संदेश भी है-कि जब हम एक साथ प्रार्थना करते हैं, एक साथ चेंट करते हैं, तो हम सीमाओं को पार कर विश्व बंधुत्व की भावना को जगाते हैं।
सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग के प्राचार्य डॉ . संजय पाराशर ने बताया कि विद्यालय सदैव यह प्रयास करता रहा है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित न रहे, बल्कि विद्यार्थियों में संस्कार, संवेदना और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित हो। आज का आयोजन उसी सोच का प्रतिबिंब है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों का आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने इस पुनीत आयोजन को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। विशेष रूप से हमारे विद्यार्थियों को, जिन्होंने पूरे मन, श्रद्धा और अनुशासन के साथ नवकार मंत्र का जाप किया-आप ही हमारे सच्चे परिवर्तनकर्ता हैं।
आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम न केवल विद्यालय में, बल्कि समाज में भी शांति, समरसता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करेंगे । "एक संसार, एक मंत्र, शांति के लिए साथ चलें।"
गौरतलब है कि सुबोध शिक्षा समिति के नवरत्न कोठारी अध्यक्ष , रमेश चंद जैन उपाध्यक्ष सुमेर सिंह बोथरा मानद् मंत्री , विनोद लोढ़ा सहमंत्री तथा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राकेश हीरावत, विनय चंद डागा, जे.के. रांका, अनिल कुमार गोखरू, आलोक कुमार बम्ब, संजीव कोठारी, राजेन्द्र कुमार जैन, जितेन्द्र पटवा, मधु मोदी, वीना जामड़, प्रमोद दरडा हैं।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.