जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम्) व शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना जयपुर में 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 09 बजे से प्रशिक्षुता सह नौकरी मेला का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षुता सह नौकरी मेले में अनेकों टॉप कम्पनियां शिरकत करेगी। इसमें (उत्तीर्ण 𝐆𝐫𝐚𝐝𝐮𝐚𝐭𝐞𝐬 (𝟐𝟎20 𝐭𝐨 𝟐𝟎25 𝐩𝐚𝐬𝐬𝐨𝐮𝐭)) बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम, बीबीए, बीसीए, बी.फार्मा, बीपीटी, बीएचएम, बी.लिब, बी.एससी नर्सिंग, आदि एवं इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/नर्सिंग (जीएनएम)/किसी अन्य श्रेणी में डिप्लोमा आदि के विद्यार्थी भाग ले सकते है। विद्यार्थी https://jobfair.uem.edu.in/
यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की कार्यक्रम में शामिल होने वाली कंपनियों में हिन्दुस्थान ज़िंक लिमिटेड, बॉस लिमिटेड, याजकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, hindware लिमिटेड, जॉयसन आनंद प्राइवेट लिमिटेड, भगवती प्रोडक्ट , अल्ट्राटेक सीमेंट , जे के सीमेंट , पिनाक्ले इंफोटेक , एस के फाइनेंस , के इ सी इंटरनेशनल , दा ओबेराय राजविलास , मयूर यूनिकोटेर्स, एच जी इंफ़्रा , सेंत गोबेन, हावेल्स इंडिया, कॉन्टिनेंटल इंजीनियरस प्राइवेट लिमिटेड, मित्सुई प्राइम , अमोल फार्मासूटिकल्स आदि है। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी चालू है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.