जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के राधाबाग में स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ संस्थान पर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान साधकों द्वारा 24 हजार गायत्री मंत्रो का लघु अनुष्ठान किया गया था जिसका आज महायज्ञ में दशांश आहुतियों के साथ पूर्णाहुति सम्पन की गई।
सभी ने परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन -जन तक पहुंचाने एवं समयदान तथा अंशदान करने का संकल्प लिया। गायत्री परिवार ट्रस्ट सचिव राजकुमार सचिव ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में नवरात्र कार्यक्रम किए जाते है।
शक्ति संवर्धन हेतु शक्ति की उपासना की जाती है और यज्ञ किए जाते है। आज मानव को व्यक्तित्व विकास के लिए गायत्री मंत्र की उपासना करने की बहुत आवश्यकता है। जल्द ही अब गांवों - गांवों, कॉलोनियों में पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ की श्रृंखला चलाई जाएगी। यज्ञ के साथ लोक शिक्षण का कार्य किया जाएगा।
वहीं ट्रस्ट उपाध्यक्ष एड. जितेंद्र सिंह बीजावत ने बताया कि इस बार भी लगभग 108 से अधिक कन्याओं का कन्या भोज करवाया गया है। चौमू थानाधिकारी SHO प्रदीप कुमार शर्मा की धर्मपत्नी एवम् नगर परिषद उपसभापति किरण शर्मा ने सभी कन्याओं का तिलक लगाकर पूजन किया। मंच संचालन कालूराम कटारिया , रमेश राजपाल गिरधारी पारीक ने किया। कार्यक्रम के दौरान गजेंद्र सिंह बीजावत, रामधन टाक,दिनेश खेमावाला,महेंद्र विजय, रामबाबू सैन,मदनलाल विजय, भवानी सिंह,पवन कुमार माहेश्वरी, रमाकांत मोदी, बाबूलाल जांगिड़,मालचंद बुनकर, दीनदयाल पारीक,अमित अग्रवाल,नितेश कानूनगो,राजेंद्र सैन, मनोहर गुप्ता, विवेक गुप्ता,कजोड़मल कुमावत, मदनमोहन शर्मा, समीर खरे, भेरूराम यादव, मुरारीलाल अग्रवाल,सालिगराम अग्रवाल, नागरमल छीपा, धर्मेंद्र शर्मा, हरीश कुमावत,बनवारीलाल योगी, संगीता गुप्ता, अनिता अग्रवाल एवं परिव्राजक दयाराम राजपाल आदि परिजन उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.