जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर(संस्कार सृजन) मधुर मुस्कान त्रि-मासिक पत्रिका (अप्रैल-जून ) का विमोचन गट्टानी फाउंडेशन के केयर टेकर नीरज गट्टाणी व मुस्कान क्लय कार्यकारिणी एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया तथा साथ ही इस अंक की पी.डी.एफ. फ़ाइल सभी सदस्यों को व्हाट्सप्प व ईमेल द्वारा उपलब्ध कराई गई |
प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि डिजिटल कॉपी के अत्यधिक प्रसार कर पेपर प्रिंट लोड कम करना पर्यावरण हितकारी कदम है जिसका सभी को अनुसरण करना चाहिए| इस अवसर पर एम. पी. माथुर द्वारा सभी सदस्यों से अधिकाधिक उच्च स्तरीय रचनाएं देने का आग्रह किया गया। विवरण देते हुए आर. सी .जोशी ने बताया कि इस अंक में विषय विशेषज्ञों द्वारा सामयिक विषय, साइबर क्राईम व जल संरक्षण से संबंधित आलेख का समावेश किया गया है तथा सदस्यों के मनोरंजन के लिए वर्ग पहेली भी प्रारंभ की गई है |
कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश शर्मा द्वारा किया गया तथा आभार के. के .त्रिपाठी द्वारा प्रदर्शित किया गया |अंत ने राष्ट्रगान एवं जलपान के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.