जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था के तत्वावधान में 10 मई को पूरे भारतवर्ष की विभिन्न क्षेञों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह पुष्कर (अजमेर) में आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे व सचिव कैलाश ञिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न पुरस्कार की घोषणा की गई है जिसके तहत महाकवि माघ पुरस्कार, समाज रत्न, शिक्षा विद, धनवंतरी, खेल रत्न, समाज सेवा रत्न, श्री पुरस्कार (ज्योतिष कर्मकांड), अति विशिष्ट,श्रेष्ठ उद्यमी व प्रतिभावान छाञ पुरस्कार प्रदान किये जावेगे।
इस हेतु 20 अप्रैल 25 तक आवेदन मय फोटो व दस्तावेज के आमंत्रित किये गये है ताकि प्रतिभाओं का चयन किया जा सकें।समाज प्रवक्ता ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि समाज के उपाध्यक्ष काॅतिलाल ओझा जोधपुर को पुरस्कार समिति के संयोजक बनाये गये है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.