जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) 60 बसंत वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों का विशेष आमंत्रण पर रोटरी टाया फिजियो थेरेपी सेंटर अशोक नगर पर इंचार्ज रोटरी सेहलोत साहब ने ऊपरणा पहनाकर स्वागत किया एवं विभिन्न मशीनों की जानकारी प्रदान की।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि थैरेपिस्ट डॉक्टर ज्योति राव एवं डॉक्टर ऐश्वर्या गांधी ने विभिन्न बीमारियों के सफल इलाज में फिजियोथेरेपी क़ी भूमिका को विस्तार से समझाते हुए केंद्र पर किये सफल उपचारों की सक्सेस स्टोरीज सुनाई|
60 बसन्त के अध्यक्ष इंजीनियर एम के मेहता ने आभार स्वरुप रोटरी के सदस्य सहलोत साहब एवं करनल जैन का अभिवादन किया | उपस्थित सदस्यों ने अपनी अपनी बीमारियों के निदान हेतु फिजियोथेरेपी टिप्स ली | इस अवसर पर 60 बसन्त के इं चुंडावत, इं बीएल गर्ग, अशोक जैन, इंजीनियर अशोक जैन, इंजीनियर पीसी गुप्ता, मधु मित्तल एवं लीला गुप्ता आदि विशेष लाभान्वित हुए।
अंत में रोटरी के सदस्यों एवं रोटरी के अधिकारियों एवं 60 बसन्त के सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन इंजीनियर महावीर प्रसाद जैन महासचिव द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया व जो किसी कारण वश आज नहीं आ सके उन्हें फोन पर अगले सप्ताह का अपॉइंटमेंट दिया गया ताकि सभी निरोगी रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.