जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर फील्ड में उतरे अधिकारी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी`

जयपुर (संस्कार सृजन) जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने फील्ड में मोर्चा संभाला। उपखण्ड अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं तहसीलदार सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों, पीएम श्री विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही मौके पर जाकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत जारी कार्यों का भी निरीक्षण किया।


अधिकारियों ने जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर अपने उपखण्ड क्षेत्र के पीएम श्री विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, साफ-सफाई, मिड डे मील की गुणवत्ता, खेल मैदान, शौचालय, कंप्यूटर लैब, वाचनालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कई पीएम श्री विद्यालयों में जारी निमार्ण कार्य की गुणवत्ता जांच भी की। 

जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने जिलें में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने छात्रावास में भवन की स्थिति, साथ सफाई, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं एवं इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्रा प्रवेश पंजिका, स्टाफ उपस्थिति पंजिका, राशन एवं रोकड़ पंजिका, भंडार पंजिका एवं मैस समिति बैठक पंजिका सहित अन्य पंजिकाओं एवं दस्तावेजों की जांच की। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से संवाद कर व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया।  

वहीं, अधिकारियों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा कर्मियों एवं सहित अन्य कार्मिकों की उपस्थिति, स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं, जांचों, चिकित्सकीय उपकरणों सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद मरीजों एवं तीमारदारों से संवाद कर फीडबैक भी लिया।

जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में अधिकारियों ने मौके पर जाकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत जारी कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। साथ ही, फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के फॉलोअप कैंप में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने निर्धारित प्रारूप में अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंपी है।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments