जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड ने डॉक्टर श्रद्धा गट्टानी को दिल्ली में "भारत गौरव रत्न श्री सम्मान" व "वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमेटी के सक्रिय सदस्य का प्रमाण पत्र" मिलने पर कार्यक्रम आयोजित कर उनका सम्मान किया |
ओरिएण्टल पैलेस रिसोर्ट में आयोजित इस सम्मान समोरह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य संरक्षक कौशल्या गट्टानी ने कहा की उन्हें इस बात का हर्ष है कि परिवार की अगली पीढ़ी भी समाज सेवा में रूचि ले रही व वरिष्ठ जन हितार्थ सभी कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान दें रही है | उन्होंने उपाध्यक्ष सूरजमल पोरवाल, के के त्रिपाठी व डॉ. नरेश शर्मा के सानिध्य में श्रीफल, शाल, ऊपरना, (मोमेंटो) प्रशस्ति पत्र भेंट कर डॉ. श्रद्धा का सम्मान किया | तत्पश्चात कार्यकारिणी व सभी क्लब सदस्यो ने ऊपरण पहनाकर अभिवादन किया|
अपने सम्बोधन में डॉ. श्रद्धा ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय सास ससुर को दिया, क्योंकि विवाह पश्चात 16 वर्षो के शिक्षण के परिणामस्वरूप ही उनमे ये सब करने का आत्मविश्वास आया |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि डॉक्टर श्रद्धा को विगत दिनों दिल्ली में बिजनेस मैनेजमेंट व महिला उद्यमिता का "भारत गौरव रत्न श्री सम्मान" प्रदान किया गया है | उक्त सम्मान भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर से मान्यता प्राप्त है | साथ ही उन्हें पूरे विश्व में समाज सेवा को प्रोत्साहित करने हेतु वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन कमिशन (मुख्यालय न्यूयॉर्क) का सक्रिय सदस्य घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.