जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ ने अपना मासिक स्नेह मिलन उत्सव "गणगौर फेस्ट" गत दिनों संयोजिका डॉक्टर पुष्पा कोठारी तथा अध्यक्ष कंचन सोनी के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम के प्रारंभ में कंचन सोनी द्वारा स्वागत के पश्चात समिति के सभी कोर ग्रुप के सदस्य तथा कोठारी साहब तथा भटनागर साहब के द्वारा ईशर गणगौर की पूजा अर्चना की गई |
कार्यक्रम में एकल व समूह नृत्य में महिलाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम में उत्सव का माहौल बना दिया | मंजू सरूपरिया की टीम के द्वारा एक लकी गेम का आयोजन किया | जिसमें सभी बहनों ने अपने भाग्य को आजमाकर पुरस्कार प्राप्त किए | तत्पश्चात कंचन सोनी और चंदा बोहरा के द्वारा एक गणगौर पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया | जिसमें सभी बहनों ने बहुत ही आनंद से और उत्साह से भाग लिया |
प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में गणगौर की वेशभूषा प्रतियोगिता के 7 विजेता चंद्रकला कोठारी, अनीता गोयल, कमलेश गर्ग, मंजू सरूपरिया, आशा खमेसरा, मंजू बाफना तथा भगवती साहू को बेस्ट गणगौर पुरस्कार डॉ पुष्पा कोठारी के द्वारा प्रदान किया गया | कार्यक्रम का सफल संचालन मंजू सरूपरिया द्वारा किया गया व रेनू खमेसरा के आभार के बाद सभी उपस्थित 75 बहनों ने अल्पाहार का आनंद लिया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.