जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं में श्री परशुराम सेवा समिति द्वारा आयोजित 29 अप्रैल को बस स्टैंड स्थित गढ़ गणेश मंदिर से भगवान श्री परशुरामजी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को लेकर ग्राम पंचायत बिहारीपुरा में सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा व ग्राम पंचायत सिरसली में सुभाष तिवाड़ी के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई।
जिसमें महिला कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन करते हुए अभी ने अपने साथ दो दो विप्र बंधुओं को लाने का आग्रह भी किया।
इसी प्रकार ग्राम नाडा में अशोक शर्मा व विकास शर्मा द्वारा भी भगवान श्री परशुरामजी की शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.