जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) पुलिस थाना चौमूं द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए चौपहिया वाहन चोरी करने वाली सुनिल सैनी गैंग के मुख्य सरगना सुनिल सैनी को गिरफ्तार किया है |
पुलित्त उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार आई.पी.एस. ने बताया कि जिला जयपुर पश्चिम में बढ़ रही चौपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों की रोकथाम करने तथा अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु महानगर पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार के निर्देशन एवं अति.पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं अशोक चौहान के सुपरविजन एवं प्रदीप कुमार शर्मा पु.नि. धानाधिकारी पुलिस धाना चौमूं जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में चौमूं थाना क्षेत्र में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा चौमूं थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के हॉट स्पॉट को चिन्हित कर उनके घटनास्थलों का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा संदिग्धों के फुटेज प्राप्त किये गये। प्राप्त हुलिये के संदिग्धों की तलाश प्रारम्भ की गयी तथा अपराधियों के वाहन चोरी करने के दौरान आने व जाने के रूट को चिन्हित किया गया। तकनिकी डाटा डवलप किये गये तो पाया गया कि मुख्य अभियुक्त सुनिल सैनी जो मूल रूप से सुल्ताना झुंझुनू का रहने वाला है, उसके व उसकी गैंग के द्वारा ईलाका थाना चौमूं व आस-पास के थानेजात क्षेत्र में चौपहिया वाहनों की चोरियां की गई है। जिस पर टीम द्वारा तुरन्त एक्शन लेते हुये उसकी गैंग के दो सदस्यो मुल्जिम मुकेश कुमार जाट व अजय उर्फ रिंक को को डिटेन कर उनके कब्जे से ईलाका थाना से चुराई गई वाहन पिकअप व वाहन कार महिन्द्रा बोलेरो को बरामद किया गया। गैंग के मुख्य सरगना सुनिल कुमार सैनी को गिरफतार किया गया है जिससे गहनता से अनुसंधान जारी है।
प्रदीप कुमार शर्मा पु.नि. थानाधिकारी द्वारा वाहन चोरो के वाहन चोरी करने के तरीको का गहनता से विश्लेषण किया तो लगभग सभी चोरिया सब्जी मण्डी व भीड- भाड वाले स्थानों से होना सामने आई | जिस पर उक्त घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज इक्टठे कर चैक किये गये | चुराए गये वाहनो को मुल्जिम द्वारा ले जाने का रूट ब्रेक किया गया तथा तकनिकी सहायता ली गई तो उक्त सभी चोरियां सुनिल सैनी जो एक शातिर चौपहिया वाहन चोर है | उसकी गैंग द्वारा चुराना पाया गया। जिस पर अथक प्रयास के बाद सुनिल सैनी व उसकी गैंग के दो सदस्यो मुकेश जाट व अजय सिंह शेखावत तर्फ रिंकू को गिरफतार कर वारदातों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.