चौमूं पुलिस की बडी कार्यवाही चौमूं में दिनदहाडे हुई डकैती के फरार मुल्जिम को किया गिरफ्तार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 29-09-2023 को समय करीब 02.00 पीएम पर थानाधिकारी पुलिस थाना चौमूं को जरिये दूरभाष सूचना मिली की चार अज्ञात बदमाश कार में सवार होकर आये थे। जिन्होने दिनदहाडे लक्ष्मी बिहार भोजलावा रोड चौमूं में एक मकान में घुसकर पिडित को बंधक बनाकर लूटपाट कर भाग गये है, आदि इत्तला पर थानाधिकारी चौमूं मय जाप्ता के मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाये। आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये व फुटेज डब्लप किये गये।

उक्त घटना के संबंध में दिनांक 29-02-2023 को परिवादी श्रवण कुमार अग्रवाल पुत्र चौथमल उम्र 63 साल निवासी लक्ष्मी विहार कॉलोनी भोजलावा रोड चौमूं ने थाना चौमूं पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक 29.9.2023 को दोपहर करीब 1.30 बजे में मेरे घर अकेला सो रहा था। तथा 4 अनजान व्यक्ति एक काले रंग की गाडी लेकर आये और मेरे घर कि बेल ( घंटी) बजायी तो मेने उठकर गेट खोला तो मुझे पूछा कि अंटी कहा है। मेने कहा कि अंटी गयी हुयी है तो उन लोगों ने मेरा मुंह बंद कर अंदर बाथरूम में ले गये और रस्सी से मेरे हाथ व पैर बांध दिये और मुंह पर खाकी रंग की टेप लगाकर बंद कर दिये और मेरे को पिस्टल दिखाकर अलमारी की चांबी मांगी और मेरे बेडरूम में घूस गये और बेडरूम के स्टोर रूम में रखे तीन बड़े ट्रोली बैग ले गये। इत्यादि रिपोर्ट पर थाना चौमू पर मु.ल. 629/2023 धारा 392, 342, 34 आईपीसी दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश की गई।

गठित टीम व टीम द्वारा किये गये प्रयास

घटना की गंभीरता को देखते हुये उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे विभिन्न टीमें गठित की गई। टीम द्वारा अथक प्रयास कर कुल आठ मुल्जिमानो 1. लोकेश सिहं उर्फ लक्की 2. भैरूसिहं 3. कुलदीप 4. अशोक कुमार सैनी 5. केशव सोनी व 6. कुलदीप सिंह उर्फ केडी बडा 7. मुकेश सोनी व 8. विजय कुमार मीणा 9. कालू उर्फ सुनिल को गिरफ्तार किया गया था। शेष मुल्जिमान फरार चल रहे थे जिनकी तलाश जारी रही। तत्पश्चात शेष आरोपियों की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिघंल व सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं अशोका चौहान के निर्देशन में व प्रदीप कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चौमूं के नेतृत्व में जालम सिहं उनि, सुप्रीम कानि. 10709, नरेन्द्र कानि. 11272, सुरेश कानि. 10803, घनश्याम कानि. 8288 व रामावतार कानि. 9488 की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे मुल्जिम राजेश सैनी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्त्तार शुदा मुल्जिम का विवरणः-

राजेश सैनी उर्फ राजेश चिराणिया पुत्र सीताराम जाति माली उम्र 26 वर्ष निवासी चिराणा खरसनिया कोठी चूना मट्टा के पास ग्राम चिराणा पुलिस थाना गोठडा जिला झुंझुनू।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments