समर्पण संस्था द्वारा शैक्षिक चैरिटी पर व्याख्यान व बैठक हुई आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) “शैक्षिक चैरिटी सशक्त व समृद्ध समाज की नींव है । जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा में मदद से ही उच्च शिक्षा का प्रतिशत बढ़ सकता है । उच्च शिक्षा को एडवांस व गुणवत्तापूर्ण बनाने के सार्थक प्रयासों की जरूरत है ।” उक्त विचार समर्पण संस्था की ओर से केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कॉन्फ़्रेंस हॉल में शैक्षिक चैरिटी पर आयोजित व्याख्यान व बैठक में मुख्य अतिथि कॉलेज शिक्षा आयुक्त आईएएस डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने व्यक्त किये ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने पीपीटी प्रजन्टेशन द्वारा “शैक्षिक चैरिटी : समाज व राष्ट्र के विकास का आधार “ विषय पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए कहा कि “ शैक्षिक चैरिटी ज्ञान का सर्वोत्तम उपहार है । जब हम किसी बच्चे को पढ़ने का अवसर देते हैं, तो हम उसे केवल अक्षरों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि उसे गरीबी, अज्ञानता और असमानता से बाहर निकालने का रास्ता दिखाते हैं।” 

उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन को रोशन करती है । सभी को शिक्षा देना सत्ता, शासन व समाज की ज़िम्मेदारी है । किसी व्यक्ति की शिक्षा के लिए किया दान सर्वश्रेष्ठ है । शैक्षिक चैरिटी ज्ञान का प्रकाश है, जो अंधेरे को मिटाकर हर जीवन को रोशन कर सकता है। यह समाज व विश्व कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । शिक्षा दान से बढ़कर कोई दान नहीं है। अन्न, वस्त्र, औषधि, धन,भोजन आदि के दान एक न एक दिन खत्म हो जाते है। लेकिन शिक्षा का दान कभी खत्म नहीं होता है वह आजीवन साथ रहता है । " 

डॉ. माल्या ने समर्पण संस्था द्वारा निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए किये जा रहे नवाचार "एज्यूकेशनल एम्बेसेडर" अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संस्था द्वारा आर्थिक सम्पन्न व्यक्ति जो पे बैक टू सोसायटी की भावना रखते हैं। उन्हें एक निर्धन विद्यार्थी की शिक्षा की जिम्मेदारी देकर एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर/ एज्युकेशनल एम्बेसेडर/ एज्युकेशनल एसोशिएट नियुक्त किये जा रहे है। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये गये है । इसके साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया भी नियमित चल रही है ।

इस अवसर गीतकार रमेश कुमार ने शिक्षा पर एक गीत प्रस्तुत किया । विशेष आमंत्रित अतिथि योगाचार्य मनीष विजयवर्गीय, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, रावत एज्युकेशनल ग्रूप के निदेशक नरेन्द्र सिंह रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त आईआरएस एम. सी. वर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सबको मिलकर काम करने की जरूरत है ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आर.बी. फन्डा ( सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबन्धक, नाबार्ड ), डॉ समय सिंह ( सहायक निदेशक , आयुर्वेद विभाग दौसा ),डॉ. विशाल गौतम ( सहायक आचार्य,एस एस जैन सुबोध पी जी महाविद्यालय ,जयपुर ), मनफूल सिंह सैनी (प्रदेशाध्यक्ष, सिविल राइट्स  सोसायटी, राजस्थान), शैलेन्द्र अग्रवाल ( सीए व पूर्व अध्यक्ष ,कर सलाहकार संघ ) बृजमोहन वेद (सेवानिवृत्त, सहायक लेखाधिकारी प्रथम ),एडवोकेट निर्मला सोनी ( IP Attorney , N K Soni & Associates ), किशोरी लाल बैरवा (व्यवसायी, के. एम. पेंट्स ), चंचल सेन (समाजसेविका व न्यूरो थैरेपिस्ट, बीकानेर ),डॉ. नेहा गोयल ( Vice Principal ,Agrasen Mahila Mahavidhyalay Kherli Alwar Rajasthan ), पवन माहेश्वरी ( ट्रेसर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड वर्ल्ड ट्रेड पार्क,) के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । मंच संचालन आरजे राखी शुक्ला ने किया ।


किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments