जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम नांगल भरड़ा में सिटी कैरियर इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद मोहन सिंह, हनुमान सिंह, शिक्षक नरेश वर्मा ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। संसाधनों के अभाव में कोटा, सीकर में गांवों के बच्चे हिस्सा नहीं ले पाते थे अब शहरों जैसी फैकेल्टी गांवों में मिलने लगी है |
समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था के डायरेक्टर डॉ. जितेंद्र पिपलोदा ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। समारोह में इस वर्ष प्री फाउंडेशन और फाउंडेशन के प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 25 छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.