जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) स्थानीय सेठ आर.एल.सहरिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालाडेरा में भूगोल विभाग के तत्त्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के सदस्योें के अतिरिक्त स्नातक, स्नातकोत्तर, शोधार्थियों ने भी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का प्रारम्भ विभागाध्यक्ष डाॅ. बीसी जाट ने पृथ्वी दिवस के आयोजन का महत्त्व तथा उसकी मूल विषयवस्तु पर प्रकाश डाल कर किया। उन्होंने बताया कि पृथ्वी दिवस 1970 से मनाना प्रारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि इसका प्रारम्भ विश्व स्तर पर पृथ्वी एवं संसाधन संरक्षण हेतु जनजागरुकता बनाने के लिए किया गया।
उन्होंने बताया कि हमें वर्षा जल संरक्षण एवं संग्रह को प्राथमिकता देते हुए भूजल पर निर्भरता कम करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि फार्म पोंड बनाने एवं पेयजल हेतु टांका निर्माण करना चाहिए। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह ने बताया कि हमें स्थानीय स्तर से छोटे स्तर पर संसाधन संरक्षण का अभियान चलाना चाहिए एवं विद्यार्थियों को जन जन में जाकर इस अभियान में महती भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में स्नातकोत्तर विद्यार्थी सुश्री कृष्णा नाथावत, कुणाल सोनी , कृष्ण यादव, पूजा गुर्जर तथा शोधार्थी मनीषा जांगिड ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किए। इस अवसर पर संकाय सदस्या डाॅ. रेखा बिश्नोई ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रेरित किया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस कार्यक्रम में कोई बैनर प्रिंट नहीं करवाया बल्कि विभाग के शोधार्थियों द्वारा स्वयं हस्तलिखित बैनर तैयार कर संसाधन संरक्षण की मिसाल पेश की गई। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डाॅ. प्राची शास्त्री, डाॅ. नीतू यादव, डाॅ. मंजू वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर विभाग के सदस्य डाॅ. कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. सुरेश चन्द जाट ने किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.