जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय किशनपोल जयपुर में एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक प्राथमिक चिकित्सा देने के कौशल में दक्ष बनाना था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. खामोश मीणा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि कैसे समय रहते दी गई बेसिक लाइफ सपोर्ट किसी की जान बचाने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. ममता रोकना ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि बेसिक लाइक सपोर्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रति युवाओं की जागरूकता एवं संवेदनशीलता वर्तमान समय की मांग है ।
इस कार्यक्रम में उन सभी संकाय सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई जिन्होंने राजस्थान के परिवहन विभाग राजस्थान, WHO-CCET एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की संयुक्त पहल पर मार्च, 2025 में आयोजित सत्यम कार्यशाला (SATYAM) में भाग लिया था। कार्यक्रम में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त संकाय सदस्यों के द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
डॉ. सरला चौधरी एवं डॉ. रूपा मंगलानी ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR), कृत्रिम श्वसन, एयरवे मैनेजमेंट और आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक सहायता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी। डॉ. सुनीता फुलवारिया एवं डॉ. कनक शर्मा ने आकस्मिक सड़क दुर्घटना में फ्रैक्चर होने, अत्यधिक रक्त बहने पर प्राथमिक उपचार की विस्तृत ट्रेनिंग दी।डॉ. निकिता शर्मा,डॉ. हेमा गेरा, डॉ.शुभ्रा चतुर्वेदी इत्यादि नेइस विषय में जागरूकता हेतु प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी डॉ. सीमा पारीक ने बताया कि हमारा महाविद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि हमारी युवा शक्ति आपातकालीन परिस्थितियों में आत्मनिर्भर बन सकें।कार्यक्रम में महाविद्यालय की 50 से अधिक छात्राओं ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.