जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर निवासी नैतिक शिक्षाविद, आध्यात्मिक चिंतक एवं प्रेरक आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया को 2 मई 2025 को प्रातः 11 बजे से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम Ageing with Dignity में भारत सरकार के यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने निमंत्रित किया है।आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया
आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया ने बताया कि इस निमंत्रण के लिए मैंने कहीं भी कोई आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया था।मुझे तो इसके बारे में पता भी नहीं था। केंद्र सरकार ने अपने आप मेरा सिलेक्शन किया है, परंतु अब समझ में आ गया है कि संगीत की तीनों विधाओं, गायन, वादन और कथक नृत्य के लिए और मेरी जीवन भर की उपलब्धियां के आधार पर ही मेरा सलेक्शन किया गया है।
पाटोदिया ने आगे बताया कि आज मेरी उम्र 78 वर्ष की है और 2 वर्ष से मैं पूर्ण सन्यासी हो गया हूं, क्योंकि 2 मई 2023 की प्रातः 7 बजे को ही भगवान श्रीकृष्ण स्वयं धरती पर आकर डॉ. मीरा पाटोदिया को अपने साथ ले गए थे। इसलिए यह दिन मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.