जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
शाहपुरा (संस्कार सृजन) गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझ रहे शाहपुरा क्षेत्रवासियों के लिए राहतभरी खबर है। क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के लिए कांग्रेस विधायक मनीष यादव द्वारा किए गए सतत प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में नवीन ट्यूबवेल, ख़राब ट्यूबवेल, ट्यूबवेलों की डीपनिग मी, ख़राब मोटर तथा पाइपलाइन के विकास कार्यों के लिए राशि 1.93 करोड़ से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है।
गोरतलब है कि विधायक यादव ने बजट सत्र के दौरान तारांकित प्रश्न के माध्यम से क्षेत्र में पेयजल समस्या का मुद्दा पुरज़ोर तरीक़े से उठाया था जिस पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सूखे ट्यूबवेलों के विरुद् क़स्बा मनोहरपुर में 2 ट्यूबवेल तथा शाहपुरा में 5 ट्यूबवेलों की स्वीकृति दी थी तथा शाहपुरा क्षेत्र के ख़राब पड़े ट्यूबवेलों में मोटर, पाइप, केबल व केसिंग लाइनो के लिए अलग से 96 लाख की स्वीकृति जारी की थी। जिसकी कुल मिलाकर 1 करोड़ 93 लाख 72 हज़ार रुपये की जलदाय विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिसके तहत मनोहरपुर क़स्बे में नवीन ट्यूबवेलों व ख़राब ट्यूबवेलों की मरम्मत के लिए 67लाख 68 हजार रुपये, शाहपुरा क्षेत्र में ट्यूबवेलों के लिए 29 लाख 88 हज़ार रुपये, शाहपुरा कनिष्ठ अभियंता क्षेत्र के अधीन मोटर व अन्य कार्यों के लिए की 18 लाख 51 हजार रुपये, मनोहरपुर कनिष्ठ अभियंता क्षेत्र के अधीन मोटर व अन्य कार्यों के लिए की 23 लाख 7 हज़ार रुपये, अमरसर कनिष्ठ अभियंता क्षेत्र के अधीन मोटर व अन्य कार्यों की मरम्मत के लिए की 33 लाख 55 हजार रुपये, हनुतपुरा गाँव में पाइपलाइन के लिये 21 लाख 33 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
विधायक ने कहा कि शीघ्र ही ट्यूबवेलो, मोटर व अन्य कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई जाएगी ताकि क्षेत्रवासीयो को गर्मी में पेयजल से राहत मिले। क्षेत्रवासियों ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने पर क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया है ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.