जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम सिंगोद स्थित जमवाय माता जी मंदिर परिसर में शनिवार को जमवाय माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्री जमवाय सेवा ट्रस्ट सिंगोद के तत्वाधान में 1100 महिलाओं के साथ बैंडबाजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई |
कार्यक्रम में पंचमुखी हनुमान मंदिर सिंगोद के मंहत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ओंकार दास महाराज ने भक्तों को कहा कि सिंगोद में जमवाय माताजी शक्तिपीठ की स्थापना सबसे पुण्य का कार्य है | इसके साथ महायज्ञ करने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है | कार्यक्रम में श्री जमवाय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि सिंह सिंगोद ने बताया कि जमवाय माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 1100 महिला जोड़ों की शाही बग्गी के साथ ऊंट घोड़े एवं बैंड बाजा के साथ कलश यात्रा की शुरुआत सिंगोद खुर्द स्थित सीताराम जी के मंदिर से की | इसके बाद सिंगोद खुर्द बस स्टैंड होते हुए कलश यात्रा सिंगोद कला के शेषावतार मंदिर होते हुए जमवाय माता मंदिर में जाकर विसर्जित हुई | इसके साथ जमवाय माताजी परिवार की मूर्तियों की नगर भ्रमण की गई महायज्ञ में पीठदेवताओं का आहवान देवाचन मूर्तिओ का जलाभिषेक के अग्निमंथन के साथ महायज्ञ की शुरुआत की गई |
इस मौके पर मुख्य यजमान दुर्गादास सिंह शेखावत, धीरेंद्र सिंह गोविंदगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह श्री राजपूत समाज, जयपुर देहात के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह राठौड़, अर्जुन सिंह,सवाई सिंह, तेज सिंह, मदन सिंह, पदम सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.






