राजस्थान के राज्यपाल ने दिया अभिनेता राज जांगिड़ की पुत्री सोनल को शादी की शुभकामनाएं

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी में दर्जनों हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिकों में अभिनय कर चूकें , राजस्थान सरकार से सम्मानित कई फिल्मो में नायक एवं खलनायक की भूमिका निभाकर बैस्ट एक्टर का अवार्ड ले चूकें प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड़ की पुत्री सोनल की शादी बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुई । इस अवसर पर राजस्थान के प्रथम नागरिक राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किनशराव बागड़े शादी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । शादी समारोह मे पहुंचे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटी की शादी जीवन का सबसे बड़ा सुखद पल होता है और राज जांगिड इस पल का अहसास कर रहे हैं। 

उन्होंने राज जांगिड की पुत्री सोनल और जगदीश प्रसाद जांगिड के पुत्र चेतन को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए नव दंपति को आशीर्वाद दिया व कहा कि चेतन और सोनल के दांपत्य जीवन को पुण्य, प्रेम और समृद्धि से सींचें। मैं परमपिता ब्रह्म, भगवान विष्णु और महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि चेतन और सोनल का यह नया जीवन मंगलमय हो, सुखमय हो, दिव्य हो। नव दंपति के जीवन में वैवाहिक सुख, स्नेह और सौभाग्य की अविरल धारा बहती रहे, यही प्रार्थना है। इस शादी में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कई राजनीतिक, उद्योगजगत, अधिकारीगण, बॉलीवुड , राॅयलवुड की कई हस्तियां भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे व सोनल को उनकी जीवन की नई शुरुआत की शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल सहित देश के प्रसिद्ध भामाशाह उद्योगपति इंटिरियर जगत की शख्सियत गौसेवी डाॅ. शंकर कुलरिया, धर्मचंद कुलरिया, राजस्थान के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुखराज पाराशर ,राजस्थान प्रांत के आरएसएस प्रमुख निम्बाराम , आईएएस डाॅ. समित शर्मा, आईएएस डाॅ जोगाराम जांगिड, शर्मा ग्रुप वर्ल्ड वाइड के डायरेक्टर शिवबिहारी शर्मा, राजबिहारी शर्मा, गिर्राज शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, अंशुल शर्मा , मुन्नीलाल  माकड़ , मांगीलाल माकड़ , राधेश्याम जांगिड नागवा , राज्यपाल के प्रधान ओएसडी राजकुमार सागर , मदन यादव , नन्दकिशोर चुयल, पूर्व IAS औंकार सिंह ,  भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश मंत्री अजीत माँडण, RAS खूशबू शर्मा , IRS दिनेश कुमार जांगिड सारंग, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एडवोकेट विशाल जांगिड, ASP सुखदेव जांगिड , मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी फारूख आफरीदी ,जांगिड समाज के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम पंवार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल, युवा प्रदेशाध्यक्ष धरमवीर जांगिड , गौसेवक  दीपक सनातनी , गौभक्त संत सुखदेव महाराज, तारानगर से भाजपा प्रत्याशी रहे राकेश जांगिड,  संतोषकुमार जांगिड, जयपुर ग्रामीण लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी जहान्वी बोहरा , महामंडलेश्वर सिद्धेश्वरी देवी , मनोज कुमार जांगिड, दीपक कुलरिया , सुरेश कुलरिया, शंकरलाल माकड़ , ओमप्रकाश जांगिड हैदराबाद , डाॅ. मनोजकुमार जांगिड SMS , कृषि अधिकारी राजेशकुमार जांगिड , जयपुर शहर भाजपा मंत्री अशोक किंजा , नवरंगलाल जांगिड, गिरीराज पिलवाल , डाॅ. श्रीनिवास जांगिड , DYSP पन्नालाल जांगिड, कांग्रेस नेता हरिशंकर जांगिड, फिल्म अभिनेत्री शिखा पारीख , अभिनेत्री उषा जैन , सुखदेव सुथार , महेश नागल, दिल्ली की समाजसेविका सीमा शर्मा , फिल्म लेखक-निर्देशक रमेश मोदी , फिल्म अभिनेता अमर शर्मा ( बालिका वधू फेम ) , अभिनेता दीपेन्दर सिंह (मुन्ना भाई MBBS फैम ) , फिल्म निर्देशक कुमार आचार्य , राजेन्द्रपुरी गोस्वामी , लेखक रिजवान ऐजाज़ी , फिल्म निर्माता-निर्देशक राजेन्द्र गुप्ता , लेखक निर्देशक ऋतुराज बंटी भाई , सिनेमाटोग्राफर बलजीत गोस्वामी, एस्ट्रोलोजर दमयंती जांगिड, प्रियंका गोयल, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोड, कानाराम जांगिड नागौर , कोलोनाइजर दीपक शर्मा , डाॅ. शांति सैनी , फिल्म वितरक शत्रुघ्न पारीक, वरिष्ठ पत्रकार मोनालिसा , वरिष्ठ पत्रकार गोरीशंकर सांखला , वरिष्ठ पत्रकार सुशील चौहान, वरिष्ठ पत्रकार राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल, होटल ओम पैलेस के डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार हरिराम जांगिड, जयपुर जिला कांग्रेस महासचिव राधाकिशन जांगिड, जोधपुर शहर युवक कांग्रेस नेता विनोद जांगिड, महेन्द्रकुमार पंवार, रामस्वरूप जांगिड, समाजसेवी भाग्यश्री सैनी , ईशा शर्मा , शालू मेहरा , कांग्रेस नेता दिनेश सारस्वत, कान्हा पैराडाइज के डायरेक्टर रामप्रकाश शर्मा , कुणाल सुथार , नवीन उपाध्याय, रामेश्वर जांगिड, विनोद जांगिड , बजरंग जांगिड , गोपाल जांगिड , आर्किटेक्ट विपिन शर्मा , प्लेबैक सिंगर मोहम्मद आजाद, रामपाल जांगिड, कैलाशचंद्र खाती , गुलशन टेलर , जगदीश प्रसाद खाती , महावीर खाती , बिल्डर सुनील अग्रवाल और महेन्द्रकुमार जांगिड, इमरान लोकेश जांगिड एव  जितेन्द्रकुमार जांगिड, प्रभातकुमार जांगिड के साथ-साथ देश और दुनियाभर से प्रमुख उद्योगपतियों के साथ कई राजनेताओं , प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । यह शादी न केवल फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच एक महत्वपूर्ण मंच बनी , जिसमें हर किसी ने अपनी सहभागिता से इस खास दिन को यादगार बना दिया। और उन्होंने राज जांगिड एवं परिवार को अपनी शुभकामनाएं दीं। राजस्थान की राजधानी में फिल्म अभिनेता राज जांगिड़ की पुत्री की यह शादी समारोह एक मिसाल बनी है जहां हर कोई सम्मान और सौहार्द्र के साथ शामिल हुआ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments