जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) कल 16 मार्च को 220KV चौमूं जीएसएस पर मरम्मत कार्य होने के कारण इनसे निकलने वाले सभी 33KV फीडरो चौमूं , वीरहनुमानजी का रास्ता, मोरीजा, सामोद, हाथनोदा उदयपुरिया सप्लाई बंद रहेगी |
तथा इनसे जुड़े 33/11KV जीएसएस पीपाडी, खादीबाग, जयपुर रोड, वीरहनुमानजी का रास्ता, मोरीजा, सामोद, बांसा, हाथनोदा, नांगलभरदा, अमरपुरा, उदयपुरिया, हाडोता, लोहरवाडा तथा इनसे निकलने वाले सभी 11KV फीडरों की विधुत सप्लाई सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक बंद रहेगी ।किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.