जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) स्व. श्याम लाल यादव की पुण्यतिथि पर चोरियों की ढाणी ईटावा भोपजी में सामुहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ एवं कन्या भोजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सीताराम चोरिया( न्यूटन स्कूल) , भगवान सहाय, शैतान मल चोरिया (महादेव फिलिंग स्टेशन) , मुकेश कुमार, दिनेश, राजेश, अमित, पूरण शंकर, राजू, लेखराज यादव, चन्द्र प्रकाश,श्रवण कुमार भगवान सहाय यादव, फूल चन्द बधाला ,भूपेन्द्र, मदनलाल,नेमीचन्द चोरिया, एडवोकेट भंवर सिंह नाथावत ,रामजीलाल शर्मा, कमलेश बोहरा, सुरेश कुमार गठाला,रामकिशोर पलसानियां, कजोडमल सैनी, कल्याण सैनी, रोहित, कालूराम, छीतरमल, सूरज मल चोरिया, लालचंद, महिलाएँ, बच्चे ,ग्रामवासी एवं समस्त चोरिया (यादव) परिवार उपस्थित रहा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.