जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आपका स्वास्थ्य आपके हाथ कार्यक्रम के तहत आरएन नोवाल फाउंडेशन जयपुर द्वारा नि:शुल्क च्यवनप्राश वितरण शिविर का आयोजन जन सुखधाम आश्रम धवली में माघ पूर्णिमा के अवसर पर किया गया ।
इस अवसर पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय, आरोग्य भवन,ओम विहार, जयपुर रोड ,चौमूं के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि व्यक्ति का स्वस्थ रहना व अस्वस्थ रहना स्वयं के हाथ में है। व्यक्ति को प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए। आहार पर विशेष ध्यान रखना चाहिए ।
इस अवसर पर आश्रम के महंत जन सुखदास महाराज ने कहा कि व्यक्ति को हर प्राणी मात्र को ईश्वर का रूप समझकर सेवा करनी चाहिए | प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में गाय रखनी चाहिए। डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि च्यवनप्राश में कुल 78 प्रकार की औषधियों का सम्मिश्रण है। इसमें विशेष रूप से आंवला, अष्ट वर्ग, अश्वगंधा, मुलेठी, पिपली, दालचीनी ,सफेद मूसली, शतावरी, विदारीकंद, शिलाजीत , लॉन्ग, सूठ, इलायची ,काली मिर्च , कौन्च, जायफल, जावित्री, इलायची ,काली मिर्च , वास , प्रवाल पिष्टी, वंग भस्म, वंशलोचन सहित अनेक प्रकार की औषधियां के मिश्रण से तैयार किया गया है |
आरएन नोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष राम निवास नोवाल में बताया कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर च्यवनप्राश का वितरण किया गया | आगे भी आश्रमो में जाकर च्यवनप्राश का संन्यासियों व 70 साल से अधिक उम्र वालों को च्यवनप्राश का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.