जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड में साप्ताहिक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत कवयित्रियो, आशा पांडे,डॉ .कामिनी व्यास रावल व कवि मुकुंद पुरोहित का काव्य पाठ आयोजित किया गया | मंजू गर्ग द्वारा ईश वंदना के बाद कौशल्या गट्टाणी की अध्यक्षता में विशेष रूप से आमंत्रित कवियों ने गीत ग़ज़ल व कविताओं से समां बांधा | आशा पांडे ओझा की कविता "डर से जितना भागोगे डर उतना डरा देगा", डॉ कामिनी व्यास रावल की माँ पर कविता - दुआ का माँ की मेरे सर पे जो दुशाला है, मुकुंद पुरोहित की बेटी पर कविता "बेटी जब मुस्कराती है दुनिया की हर खुशी मेरे घर आ जाती है" सुन कर सभी भाव विभोर हो गए।
कविता पाठ के पश्चात् फरवरी में जन्म दिन मना रहे सदस्यो का ऊपरणा पहनाकर अभिनंदन किया गया तथा उन्हें व कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए| राष्ट्र गान के पश्चात् अल्पाहार के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन, मंचासीन कौशल्या गट्टानी, के के त्रिपाठी,सूरजमल पोरवाल की उपस्थिति में डॉ नरेश शर्मा द्वारा किया गया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.