जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) लोकजन सेवा संस्थान द्वारा पांच दिवसीय महाराणा भूपाल जयंती समारोह का मूक बधिर व दृष्टि बाधित बच्चों में अल्पाहार (लड्डू, नारंगी, बस्कुट व वेफर पैकेट ) बाँटकर समापन किया गया |
संस्थान अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने बताया की अम्बामाता स्थित दृष्टि बाधित स्कूल के 80 बच्चों ने महाराणा भूपाल सिंह का जीवन चरित्र बड़े उत्साह से सुना और जयकारे लगाये | वहीं निकट के मूक बधिर विद्यालय के 75 छात्रों को उनके केयरटेकर ने साइन लैंग्वेज से महासचिव जय किशन चौबे का सम्बोधन समझाया |
अल्पाहार वितरण में मनोहर लाल मुंदड़ा, गणेश लाल नागदा, चंद्र प्रकाश चित्तोड़ा, राजमल चौधरी, नारायण लाल साहू, गोविन्द लाल ओढ़, उदयसिंह चपलोत, ओम प्रकाश माली सहित दोनों विद्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.