जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं/जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में छपाई विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ हुआ, जिसके अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं को हाथ की टप्पा छपाई एवं विलुप्त होती मेण की छपाई के विभिन्न डिजाइनों एवं तकनीक की जानकारी दी गई ।
कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की आईक्यूएसी समिति, नवाचार प्रकोष्ठ एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ऐ के इंटरनेशनल, सांगानेर, जयपुर के सहयोग से किया जा रहा है | इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक अवधेश कुमार पांडे ने छात्राओं को हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग की विभिन्न तकनीक तथा विलुप्त होती में की छपाई की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण दिया एवं प्रदर्शन किया। उन्होंने इसकी विशेषता बताते हुए कहा कि मेंण की छपाई से बने वस्त्र फड़द कहलाते हैं तथा इनमें एक भीनी भीनी सुगंध आती है जो कई धुलाईयों के पश्चात भी नहीं जाती।
कार्यशाला में गृह विज्ञान विभाग की ओर से प्रो. कविता गौतम, प्रो. मीनाक्षी जैन व मीना शर्मा का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि कार्यशाला 4 मार्च को समाप्त होगी जिसमें गृह विज्ञान विभाग की छात्राएं अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग ले रही हैं।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.