शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

शाहपुरा (संस्कार सृजन) कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने बजट भाषण 2025-26 पर वाद-विवाद के दौरान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए ।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनें बजट भाषण में 1098.97 करोड रूपये की 25 सडकें जिनकी प्रशासनिक एंव वित्तीय स्वीकृति गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 3 जनवरी 2025 को जारी हो चुकी है, और इनकी एनआइटी भी जारी हो चुकी है की थोथी घोषणा कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। 

विधायक ने कहा कि बजट में शाहपुरा क्षेत्र की बीलवाडी (mdr 248 ।) से ठोढसर (sh 57) वाया राडावास सडक शाहपुरा-चौमूं (MDR 188) जिसकी लम्बाई 38.5 किमी व लागत 35 करोड रूपयें है जिसकी सीआरआईएफ से प्रशासनिक एंव वित्तीय स्वीकृति दिनांक 3 जनवरी को सावर्जनिक निर्माण विभाग राजस्थान सरकार ने जारी कर दी है जिसकी NIT भी 10 फरवरी को जारी हो चुकी है, फिर भी सरकार ने श्रेय लेने तथा आंकडों बढाने के चक्कर में घोषणा कर दी है। विधायक ने कहा कि सरकार ने बजट की पवित्रता को भी लज्जित किया है। मेरे क्षेत्र में पानी की विकट समस्या होने के बावजूद ईआरसीपी में नही जोडा गया। जिसे पूरक बजट में जोड़ा जाये।

विधायक ने कहा कि पिछले बजट में 7 करोड पौधे लगाने व पालने का लक्ष्य रखा, परन्तु धरातल पर एक पौधा नही है। हकीकत ये है कि सार संभाल तार बाउंड्री और ट्री गार्ड व पानी के अभाव में भाजपा का वृक्षारोपण महाभियान केवल सेल्फी तक सिमट के रह गया। साथ ही विधायक ने कहा कि विषम परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करने वाले किसान व पशुपालकों की सब्जियों व दुग्ध पर सरकार ने एमएसपी निर्धारित नही की। मेरे क्षेत्र के 3123 किसानों का वर्ष 2022-23 का रबी का फसल का मुआवजा सरकार ने आज तक नही दिया। 

वही विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मौत के कुआं पर आज तक गंभीर नही है। प्रदेश के शिक्षा के सबसे बडे निदेशालय के पास बीकानेर में मौत के कुंए में गिरने से 03 बच्चियों की मौत हो गई परन्तु प्रशासन मौन है। आज भी मौत के कुए खुले पडें है। विधायक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है। दलितों के साथ आये दिन अत्याचार हो रहे हैं। दलितों को घोडी से उतार लिया जाता है। सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में किसान सम्मान निधि की राशि 12 हजार रूपये करने की घोषणा की थी जबकि अभी तक 9 हजार ही की है।

साथ ही विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वृद्वजनों, विकलांगों, एकलनारी, विधवा, पात्र सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी के लिए राजस्थान मिनिमन गारंटी एक्ट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में प्रति वर्ष 15 प्रतिशत बढोतरी का प्रावधान किया था परन्तु भाजपा सरकार ने उसको भी कम कर पेंशन की राशि 1323 की जगह 1250 ही की है। साथ ही पशु चिकित्सालयों में दवाओं की आपूर्ति नही हो  रही है। भाजपा ने अपने जनघोषणा पत्र में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का मासिक वेतन 13 हजार, आंगनबाडी सहायिका का 6500 व आशा सहयोगिनी का 6000 का वादा किया था परन्तु सरकार आने के बाद इन सभी घोषणाओं को भूल गये। साथ ही पिछली सरकार के बढाये हुए आगामी वेतन का 5 प्रतिशत कम कर दिया।

विधायक ने कहा कि रुपया लगातार गिरता ना रहा है तथा पेट्रोल - डीज़ल की क़ीमते आसमान छू रही है, जिन पर बजट में कोई राहत नहीं है।

वही विधायक ने कहा कि बजट मे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के शाहपुरा व मनोहरपुर निकाय में सीवरेज , मनोहरपुर व खेजरोली में सह-शिक्षा महाविद्यालय, खेजरोली को नगरपालिका में क्रमोन्नत करने, मनोहरपुर, अमरसर, खेजरोली उपतहसीलों को तहसील में क्रमोन्नत करने, क्षेत्र के अस्पतालों को क्रमोन्नत करने के की अनदेखी की गई है। विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र की इन मांगों को पूरक बजट में शामिल किया जाये।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                   2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments