जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला जयपुर की डायमंड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता जंबूरी में आज विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्काउट गाइड ने भाग लिया । दिन की शुरुआत व्यायाम प्रदर्शन की गतिविधियों के साथ हुई जिसमें स्काउट गाइड ने विभिन्न आसन जैसे पद्मासन, वज्रासन, सुप्त पवनमुक्तासन, भुजंगासन, गर्भासन, गरुडासन, गोमुखासन, हलासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, वीरभद्रासन, सूर्य नमस्कार सूर्य नमस्कार चक्रासन वज्रासन शीर्षासन एवं व्यायाम का प्रदर्शन कैंप स्थल पर किया । बालचर आवासीय विद्यालय एवं एयर फोर्स विद्यालय द्वारा बैंड की स्वर लहरियों ने सभी स्काउट गाइड को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
ध्वजारोहण पर मुख्य अतिथि एडीएम संतोष कुमार मीणा रहे | विशिष्ट अतिथि सीओ स्काउट महिपाल सिंह रहे ।स्थानीय संघ जसू के सचिव डॉक्टर रघुनंदन शर्मा ने बताया की रैली के चतुर्थ दिवस को आज स्थानीय संघवार फूड प्लाजा प्रतियोगिता भी हुई जिसमें स्काउट गाइड ने बहुत ही जोश के साथ भाग लिया। फूड प्लाजा में स्काउट गाइड द्वारा अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए बिना बर्तनों के भोजन तैयार किया गया एवं विभिन्न प्रकार के मिष्ठान हस्त निर्मित रूप से तैयार करके प्रदर्शनी लगाई गई। एडवेंचर गतिविधियों में भाग लेते हुए सभी बच्चों को बहुत ही आनंद आया जिसमें मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज, मंकी क्राउलिंग, रस्सी पर चढ़ना, टायर टनल, हाइड्रो क्लोरिक, लेडर क्रॉसिंग, टायर वॉल, बैलेंस बीम, रस्सी कूद, डिब्बे गिरना, रिंग फसाना जैसी विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों में भाग लिया साथ में वैग्स की फ्री बीइंग मी,सर्फ स्मार्ट 2.0, वर्ल्ड सेंटर्स, पर्यावरण परिवर्तन जैसी गतिविधियों में भी स्काउट गाइड ने भाग लेकर के एसडीजी गोलस को समझा।
सहायक सचिव हितेश शर्मा ने बताया कि आज विद्यार्थियों को दो दलों में बांटा गया प्रथम दल को नगर भ्रमण के लिए जयपुर शहर के विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए भेजा गया। जिसमें आमेर किला,हवा महल, जल महल ,सिटी पैलेस ,जंतर मंतर आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण स्काउट गाइड द्वारा किया गया ।
शाम के सत्र में जयपुर जिले के पंच गौरव के अंतर्गत कबड्डी के मैचों का आयोजन रैली स्थल पर किया गया । सायकालीन सत्र में स्किल ओ रामा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया रात्रि में जंबूरी स्थल पर एथेनिक फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के विभिन्न वस्त्र एवं परिधान में स्काउट गाइड ने रैंप पर अपनी कला कौशल को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर नवदत्त सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, हरिनारायण मीना, रामफुल मीणा, फूलचंद मीणा, चोगेश कुमार गोठवाल, रामकरण यादव, मालीराम ,पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, देवाराम सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.