जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) केशव नगर स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर में 1 मार्च को 11 जोड़ों के सर्वजातीय सामूहिक विवाह के लिए गणपति निमंत्रण समारोह संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में प्रथम पूज्य गणेश जी को निमंत्रित करने के लिए समिति संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने शास्त्रोक्त विधि से पंडित हेमंत शर्मा के सानिध्य में पूजन अर्चन किया।
जिलाध्यक्ष नंदकिशोर कूलवाल ने सामूहिक विवाह में तन मन धन से सहयोग करने का आवाहन किया। सहसंयोजक रामगोपाल कुमावत ने सामूहिक विवाह के लिए शासकीय अनुमति के बारे में अवगत करवाया। जिला सहमंत्री वंदना अग्रवाल ने मातृशक्ति से कन्या पक्ष की समस्त जिम्मेदारियां उठाने की अपील की।
पीले चावल होने के पश्चात सेवा भारती के कार्यकर्तागण एवं मातृशक्ति मुख्य बाजारों से होते हुए गाजेबाजे के साथ नाचते हुए गढ़ गणेश मंदिर पहुंचे। गढ़ गणेश मंदिर में कोषाध्यक्ष विनोद दुसाद द्वारा गणेश वंदना करवाई गई। नगर अध्यक्ष अशोक सोनी सभी कार्यकर्ताओं से सामूहिक विवाह की जिम्मेदारी निभाने की बात कही। नगर मंत्री शंकर जिंदल ने सामूहिक विवाह से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया।
नगर संरक्षक राजेंद्र खांडल , कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल , नरेश जिंदल, कैलाश चंद वर्मा, प्रहलाद टेलर, मुकेश शर्मा, श्याम भात्रा सहित वरिष्ठ कार्यकर्तागण एवं मातृशक्ति उपस्थित थी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.