जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) प्रवीणलता संस्थान और आवास फ़ाइनेंशियर्स के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सिद्धि परियोजना के अन्तर्गत तीसरे चरण में इंदौर ज़िले के देपालपुर तहसील के 10 विभिन्न गाँवों की महिलाओं के लिए 15 दिवसीय पर्यावरण अनुकूल एडवांस ब्यूटी एंड कल्चर के शिविर का आयोजन किया गया | शिविर के समापन समारोह में संस्थान की फाउंडर भारती सिंह चौहान और स्थानीय जन उपस्थित रहे |
शिविर में एडवांस ट्रेनिंग के माध्यम से महिलाओं को टॉप तो बॉटम पार्टी,ब्राइडल,एचडी मेकअप विभिन्न तरह की हेयर स्टाइल,साड़ी ड्रैपिंग और दुल्हन तैयार करना जैसी कई कलाएँ सिखाई गई |
शिविर कनविनर भुवनेन्द्र सिंह ने बताया कि यह महिलाएँ स्वयं सक्षम बन अपने गाँव की बाक़ी की महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को भी अपने काम में जोड़ कर आजीविका कमा सकती है |
15 दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत इन महिलाओं को पोषण एवम व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ सही माहवारी प्रबंधन और वित्तीय समावेशी की भी शिक्षा दी गई | जिससे वह परिवार में बचत-बीमा के बारे में भी समझ सके |
शिविर में ग्रामीण महिलाओं को उनके हुनर के हिसाब से एडवांस ट्रेनिंग देकर सक्षम बनाने का प्रयास किया गया | ट्रेनिंग के पश्चात यह ग्रामीण महिलाएँ हमारी प्रोग्राम की ग्राम सिद्धि सखी कहलाई जायेंगी |
आवास फ़ाइनेंशियर्स के ग्राम सिद्धि परियोजना के अवधेश जोशी ने बताया कि यह महिलाएँ ट्रेनिंग लेकर इतनी सक्षम हो गई है कि अब अपना रोज़गार शुरू कर आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बन सकती है |
सभी ग्राम सिद्धि सखियों को ट्रेनिंग के पश्चात सर्टिफिकेट दिए गए साथ ही अपना रोज़गार शुरू करने के लिए उनकी ज़रूरत के हिसाब से आवास द्वारा सीड फंड्स के माध्यम से दुकान उपयोगी सामान और ब्रांडिंग इत्यादि उपहार स्वरूप दिये गये | ग़ौरतलब है कि पहले भी संस्थान इस तरह की परियोजना को राजस्थान और मध्यप्रदेश में कर चुके है और आगे भी कई राज्यों में करने का विचार है |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.