रींगस पुलिस ने दो दिन में दुकान से रूपये चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

रींगस (संस्कार सृजन) रींगस पुलिस ने सिर्फ दो दिन में दुकान से रूपये चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया है । आरोपी से घटना में काम मे ली गई मोटरसाईकिल व एटीएम, चालक लाईसेंस, पर्स, पेनकार्ड व चोरी गई राशी जप्त की है ।

गिरफ्तार आरोपी 

महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर रेन्ज जयपुर अजयपाल लाम्बा, पुलिस अधीक्षक सीकर भुवन भूषण यादव, गजेन्द्र सिंह जोधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर व संजय बोथरा आर.पी.एस. वृत्ताधिकारी वृत रींगस के निर्देशानुसार मन थानाधिकारी सुरेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में संगठित अपराधियों व चोरी के अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना हाजा ईलाके में दिनांक 10.02.2025 को जे.डी अस्पताल के सामने दुकान से हुये रूपये व पर्स, एटीएम, पेनकार्ड चोरी के आरोपी उमेश कुमार को गिरफ्तार किया है ।

थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि परिवादी जहीर खान ने रिपोर्ट पेश की कि मैने जे.डी. अस्पताल के सामने न्यू कुरेशी टायर रिपेयरींग की दुकान कर रखी है, जो कि दिनांक 10.02. 2025 को मैं दुकान के उपर आया व दुकान को खोल कर सामने से पानी लेने चला गया उस वक्त मेरी दुकान के उपर एक बाईक सवार व्यक्ति आया और एक पर्स जिसमें 25 हजार रूपये व डीएल, एटीएम आदि दस्तावेज लेकर चला गया। जो मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 23 एसटी 2893 से आया था। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

तकनिकी साक्ष्यों व मुखबीरों से आरोपी की पतारसी की गई | साक्ष्य संकलित कर आरोपी की तलाश करवाई गई। आरोपी की सम्भावित स्थानों पर तलाश की जाकर गठीत टीम द्वारा आरोपी उमेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल जाति खटीक, उम्र 33 साल, निवासी बुंदी, हाल वार्ड न. 16 जीणमाता मन्दिर के पास श्रीमाधोपुर सीकर को घटना में काम मे ली गई मोटरसाईकिल व चोरी किये गये रूपये तथा पर्स पेन कार्ड, एटीएम, लाईसेंस आदि को जप्त किया गया। आरोपी उमेश कुमार को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। आरोपी उमेश का आपराधिक रिकोर्ड भी मिला है |

दस्तयाब करने वाले सदस्य :-

1. सीताराम सउनि पुलिस थाना रींगस

2. विजय कुमार कानि थाना रींगस

3. कमलेश कुमार कानि थाना रींगस

4. सोहनलाल कानि थाना रींगस

5. आत्माराम कानि पुलिस थाना रींगस

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                   2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

 

Post a Comment

0 Comments