जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
प्रयागराज (संस्कार सृजन) छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रही कार और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा थाना मेजा अंतर्गत प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार रात करीब आधी रात को हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है।
यह हादसा शुक्रवार की रात करीब 12 बजे के आसपास प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर थाना मेजा क्षेत्र में हुआ। बोलेरो से सभी लोग संगम स्नान के लिए जा रहे थे। जबकि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस से श्रद्धालु संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे।
आशंका जताई जा रही है कि बोलेरो की रफ्तार तेज होने की वजह से यह दुर्घटना हुई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि बस में सवार लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.