जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन)रामपुरा डाबडी तहसील के ग्राम गोविन्दपुरा पंचायत भवन पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अमर जवानों की शहादत पर प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ इस दौरान स्थानीय विधायक प्रशांत शर्मा, उप जिलाप्रमुख मोहन डागर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रक्तदाताओ को राम दरबार की प्रतिमा व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
उपजिला प्रमुख मोहन डागर ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें मानव कल्याण हेतुं रक्तदान का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच पवन कुमार बुनकर ने की। आयोजकर्ता सुरेश चौधरी ने बताया कि रक्तदान शिविर मे कुल 120 रक्त यूनिट एकत्रित हुआ। शिविर में जनकल्याण ब्लड बैंक सेन्टर राजापार्क ने अपनी सेवाएं दी।इस मौके पर सोहन चौधरी, मुकेश मीणा, मोहन दादरवाल, राजु चौधरी मुकेश डेयरी, सुभाष बुनकर, रामस्वरूप जाट, मोहन चौधरी, राजु देवन्दा, रमेश मण्डोलिया, शैतान देवन्दा, मदन मण्डोलिया, वार्डपंच बनवारी चौधरी, दया शंकर शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.