जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जयपुर ग्रामीण की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन प्रांतीय कार्यालय जयपुर में किया गया । बैठक मदन कुमार मीणा जिला अध्यक्ष एवं बसंत कुमार जिंदल ,मंडल उपाध्यक्ष के पर्यवेक्षण तथा मंडल संयुक्त मंत्री नवरंग सहाय भारती के सानिध्य में आयोजित की गई।
मंडल उपाध्यक्ष बसंत जिंदल ने संगठन की रीति नीति एवं कार्य पद्धति को प्रकट करते हुए उपशाखा और जिला में परस्पर समन्वय से कार्य करने की पद्धति विकसित करने की अवधारणा प्रस्तुत की।बैठक में प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में जिले से सभी उप-शाखाओं से भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं की संख्या के साथ-साथ प्रदेश शैक्षिक सम्मलेन की सफलता पर चर्चा,सभी उप-शाखाओं में संकुल संरचना पूर्ण करने एवं संकुल बैठकों का आयोजन कर संगठन विस्तार पर बल दिया गया | इसके अतिरिक्त बैठक में संगठन के वार्षिक पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नव वर्ष (वर्ष प्रतिपदा) उपशाखा स्तर पर हर्षोल्लास के साथ मनाने की कार्ययोजना बनाई गई। साथ आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने की योजना भी बनाई गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष मदन कुमार मीणा ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए इनमें प्रतियोगी परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों की ड्यूटी शहर में नहीं लगाने ,तृतीय श्रेणी शिक्षकों के शीघ्र स्थानांतरण करने,सभी संवर्गों के पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों की शीघ्र काउंसलिंग कराने,गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त कराने,वेतन विसंगतियों को शीघ्र दूर करने सहित अन्य विषयों पर बात रखी। बैठक का संचालन जिला मंत्री चौथमल कुमावत द्वारा किया गया।
बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहिताश दादरवाल, सभा अध्यक्ष पंडित सत्यनारायण शर्मा, जिला महिला मंत्री रंजू सुरोलिया ,जिला अतिरिक्त मंत्री विष्णु दत्त गोरासरा , कोषाध्यक्ष राम अवतार शर्मा, सचिव प्राथमिक नरेंद्र सिंह ,संगठन मंत्री पुरुष अशोक शर्मा, जिला संगठन मंत्री महिला खामोश कंवर , व्याख्याता प्रतिनिधि विमला यादव, महिला सदस्य विनय शर्मा साहित्य समस्त उपशाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.