जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
नीमकाथाना (संस्कार सृजन) श्रीमती चंदा देवी मोदी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय, गुहाला में राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की पहल के तहत कक्षा आठवीं के टॉपर छात्र अर्पित सैनी और राहुल सैनी को पीसी टेबलेट मय सिम कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में आयोजित एक समारोह में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में इन छात्रों को यह पुरस्कार सौंपा गया। इससे पहले, कक्षा दसवीं की एकता कुमावत को भी सत्र 2024 के लिए पीसी टेबलेट प्रदान किया जा चुका है। इस सम्मान से अब तक विद्यालय के तीन छात्र लाभान्वित हो चुके हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्य हजारी लाल सैनी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के प्रोत्साहन से विद्यार्थियों को पढ़ाई में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.