जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
नई दिल्ली (संस्कार सृजन) दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक 4 दिन पहले आए आम बजट ने मिडिल क्लास की मुराद पूरी कर दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 76 मिनट के बजट भाषण के दौरान 75वें मिनट में जैसे ही कहा- नई टैक्स प्रणाली में 12 लाख तक सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, तो चेहरों पर खुशी दौड़ गई। वेतनभोगियों के लिए 75 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ दें तो कुल छूट 12.75 लाख हो जाती है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। इससे टैक्स सिस्टम आसान और पारदर्शी हो जाएगा। केवाईसी आसान होगी। अपडेट रिटर्न फाइल करने की समयसीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी, जिससे पुराने रिटर्न सुधारने का ज्यादा मौका मिलेगा। इससे पहले वित्त मंत्री ने बजट को GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) का बताया यानी इन चार कैटेगरी पर सबसे ज्यादा फोकस रहा। बता दें कि देश में 2023-24 के दौरान कुल 7.54 करोड़ करदाता थे। प्रस्तावित टैक्स छूट के बाद इनमें से करीब 88% करदाताओं पर कोई आयकर नहीं लगेगा।
बजट की ये 12 अहम् घोषणाएँ जो डालेंगी सीधा असर
1. कैंसर में राहत : दवाएं सस्ती, हर जिले में खुलेंगे डे केयर सेंटर
बजट में कैंसर मरीजों पर पूरा फोकस किया गया। इसके तहत सरकार सभी 792 जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर खोलेगी। इस साल 200 जिलों खुलेंगे। 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कोई सीमा शुल्क नहीं लगेगा। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर भी कस्टम ड्यूटी 5% की जाएगी। इससे कैंसर समेत कई जटिल बीमारियों की महंगी दवाएं सस्ती होंगी। 13 नए रोगी सहायता कार्यक्रम भी टैक्स फ्री रहेंगे।
2. स्टार्टअप : 10 हजार करोड़ का फंड, छूट पांच साल बढ़ाई
नए उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए 10,000 करोड़ रुपए का फंड बनाया। इससे वेंचर कैपिटल निवेश प्रोत्साहित होगा। नया फंड इन इकाइयों को आर्थिक मदद देगा। स्टार्टअप को मिलने वाली आयकर छूट 2025 में समाप्त हो रही थी, उसे बढ़ाकर 2030 कर दिया है। इसके अलावा, देश में 500 करोड़ रुपए में तीन एआई उत्कृष्टता केंद्र खोले जाएंगे, जो एआई कौशल को बढ़ावा देंगे।
3. सीनियर सिटीजन : 1 लाख के बैंक ब्याज पर कटौती नहीं
बजट में दो बड़ी घोषणाएं। पहली- बैंक ब्याज से 1 लाख रुपए तक की कमाई पर टीडीएस नहीं कटेगा। पहले यह सीमा 50 हजार रु. थी। दूसरी- जिनके पास पुराने नेशनल सेविंग्स स्कीम (एनएसएस) खाते हैं और जिनमें अब ब्याज नहीं मिलता, उनमें अगस्त 2024 के बाद की गई निकासी टैक्स फ्री। एनपीएस वात्सल्य खाते वालों को एनएसएस जैसे लाभ मिलेंगे। हालांकि यह ओवरऑल लिमिट्स के तहत रहेगा।
4. गिग वर्कर्स : पहचान पत्र मिलेंगे, ई-पोर्टल पर दर्ज होंगे
ऐसे कामगार जो ओला-उबर-स्विगी-जोमैटो जैसी संस्था या फर्म में अनुबंध पर काम करते हैं, इन्हें गिग वर्कर्स कहते हैं। इनके लिए सामाजिक और आर्थिक विकास की योजना है। इन्हें 5 लाख रुपए के फ्री इलाज वाली पीएम-जय योजना से जोड़ेंगे। सभी को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। इन्हें पहचान पत्र मिलेंगे। इनकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला हुआ है।
5. महिलाएं : एससी व एसटी महिलाओं को 2 करोड़ तक लोन
एससी-एससी वर्ग की जो महिलाएं पहली बार उद्यमी बनने जा रही हैं, उन्हें सरकार 2 करोड़ रुपए तक का कर्ज देगी। शुरुआत में यह लोन 5 लाख महिलाओं को मिलेगा। सरकार इन्हें वित्तीय सहायता के साथ ही मेंटरशिप की ट्रेनिंग भी दिलाएगी। महिलाओं और बच्चों के पोषण को मजबूत बनाने के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना बढ़ाएंगे।
6. एफडीआई : बीमा सेक्टर में 100% विदेशी निवेश को मंजूरी
बीमा सेक्टर में अब 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हो सकेगा। पहले यह सीमा 74% थी। हालांकि इसके साथ एक शर्त भी जोड़ी गई है। वो ये कि यह सीमा उन्हीं निवेशकों पर लागू होगी, जो अपना पूरा प्रीमियम भारत में निवेश करेंगे। वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ के शेयर 3 फीसदी तक उछल गए।
7. अपना घर : किराएदारों को इस साल 40 हजार घर सौंपेंगे
इस साल सरकार 40 हजार सस्ते घर लोगों को सौंपेगी। ये घर उन लोगों को दिए जाएंगे, जो अपार्टमेंट खरीदने के लिए लोन ले चुके हैं, लेकिन अपार्टमेंट तैयार नहीं होने के चलते अभी किराए के घर में रह रहे हैं। यह पहल विशेष विंडो फॉर अफोर्डेबल एंड मिड-इनकम हाउसिंग स्कीम का हिस्सा होगी। इसके तहत 1 लाख सस्ते घरों के निर्माण के लिए 15 हजार करोड़ रु. का फंड तैयार होगा।
8. ईवी : बैटरी निर्माण सामग्री पर कस्टम ड्यूटी खत्म की गई
घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए टैक्स इंसेंटिव शुरू की गई है। इसमें कोबाल्ट पाउडर, जिंक, लेड, लीथियम-आयन बैटरी और अन्य स्क्रैप जैसे खनिजों से बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। ये सभी चीजें सेमीकंडक्टर और बैटरी जैसी चीजों को बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा, ईवी निर्माण में जरूरी 35 एडिशनल चीजें और फोन बैटरी बनाने में काम आने वाली 28 चीजें भी कर मुक्त।
9. रोजगार : पांच साल में 2 करोड़ से ज्यादा को काम
केंद्र ने कुछ नई योजनाएं घोषित की हैं। इससे 5 साल में फुटवियर व चमड़ा इंडस्ट्री में 22 लाख रोजगार बनेंगे। हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, धार्मिक पर्यटन के लिए कुशल कार्यबल तैयार होगा। होम स्टे के लिए मुद्रा लोन। इससे 50 लाख रोजगार आएंगे। एमएसएमई को छूट और स्टार्टअप के 10 हजार करोड़ के बजट से 50 लाख तो पीएम स्वनिधि विस्तार योजना से 10 लाख से ज्यादा नए स्ट्रीट वेंडर्स को अवसर मिलेंगे। गांवों में तकनीकी और कौशल प्रशिक्षण देने की स्कीम से करीब 50 लाख नए रोजगार बनेंगे।
10. ज्वैलरी : सोने और चांदी के आयातित आभूषण सस्ते होंगे
ज्वैलरी और उससे संबंधित आयातित उत्पादों पर सीमा शुल्क को 25% से घटाकर 20% किया। कटौती 2 फरवरी यानी रविवार से लागू होगी। इसमें आभूषणों के विभिन्न हिस्से, गोल्डस्मिथ, सिल्वरस्मिथ के उत्पाद हैं। प्लेटिनम फाइंडिंग्स पर भी कस्टम ड्यूटी 25% से घटाकर 6.4% कर दी है। इससे प्लेटिनम ज्वैलरी की कीमत कम होगी। लैब में हीरा बनाने के लिए आयातित बीजों पर कस्टम ड्यूटी में छूट खत्म।
11. किसान : सब्सिडी वाले कार्ड पर 5 लाख तक कर्ज ले सकेंगे
सब्सिडी वाले किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) पर 5 लाख रु. तक कर्ज ले सकेंगे। अभी यह सीमा 3 लाख है। इससे 7.7 करोड़ किसानों को फायदा। 100 जिलों में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना लॉन्च। ये वो जिले हैं, जहां उत्पादन कम होता है और औसत से कम क्रेडिट पैरामीटर है। इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। गांवों में रोजगार के नए अवसर तैयार करने के लिए ग्रामीण समृद्धि कार्यक्रम आएगा।
12. एमएसएमई : 2.50 करोड़ निवेश वाले सूक्ष्म उद्यम होंगे
तीन घोषणाएं। पहली - सूक्ष्म व लघु उद्यम के लिए बैंक से क्रेडिट गारंटी कवर के अंतर्गत लोन की सीमा 5 से बढ़ाकर 10 करोड़ की। दूसरी- जो उद्यम 2.5 करोड़ (पहले 1 करोड़) तक निवेश करते हैं, वह सूक्ष्म, जो 25 करोड़ (पहले 10 करोड़) तक करते हैं, वो लघु और जो 125 करोड़ (पहले 50 करोड़) तक निवेश करते हैं, वो मझोले उद्यम कहलाएंगे। तीसरी- 10 करोड़ टर्नओवर वाले सूक्ष्म, 100 करोड़ वाले लघु, 500 रोड़ टर्नओवर वाले मझोले उद्यम कहलाएंगे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.