जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय गोविंदगढ़ में आज गांववासी कैलाश बुनकर द्वारा HP Laser प्रिंटर दान किया गया। इस सहयोग से कॉलेज के प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्यों में अधिक दक्षता आएगी तथा विद्यार्थियों और शिक्षकों को महत्वपूर्ण शैक्षणिक सामग्री के प्रिंट लेने में सुविधा होगी।
दानकर्ता बुनकर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करना उनका सौभाग्य है और वे आगे भी ऐसे योगदान देते रहेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएम सिंह ने इस सराहनीय पहल के लिए कैलाश बुनकर को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया | कहा कि यह दान विद्यार्थियों की सुविधा को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
इस अवसर पर लोहरवाड़ा के सरपंच मनोहर लाल, धोबलाई के उपसरपंच सायरसिंह शेखावत , रुड़मल बुनकर , राकेश शर्मा, सुनील कुमार सहित कॉलेज के शिक्षकगण डॉ. रजनी गोरा, डॉ. अजय कुमार मुसावट व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.