जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय, कालाडेरा के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पुष्पांजली सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित करते हुए अपने श्रद्वावचनों में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय ज्ञान परम्परा के एक महान विचारक, अर्थशास्त्री व राजनेता थे। उन्होंने एकात्म मानववाद का सिद्वांत प्रतिपादित किया, जो भारतीय संस्कृति और मूल्यों की वास्तविक व्याख्या है।
पुष्पांजली सभा में अकादमिक डीन प्रो. रजनी मीना, प्रो. चिरंजी लाल परिहार, प्रो. आशा सक्सेना, प्रो. मानप्रकाश मीणा, विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश शर्मा, डाॅ. अशोक कुमार मीणा, डाॅ. सुभाष चन्द वर्मा, डाॅ. मकरंद भट्ट, डाॅ. ज्योति अरूण, डाॅ. प्रतिभा शर्मा, डाॅ. शशिकला गौरा, डाॅ. रामेश्वर लाल मीणा, डाॅ. श्रेया भार्गव, डाॅ. जितेन्द्र कुमार लोढ़ा व डाॅ. राजेन्द्र कुमार शर्मा आदि ने पुष्पांजली अर्पित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थापित मानकों व स्मृतियों को याद किया। पुष्पांजली सभा का आयोजन व संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के डाॅ. शक्ति सिंह शेखावत ने किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.