जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर निवासी दो भाईयों ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाकर युवा दम्पत्तियों को संदेश दिया है, कि पति पत्नी का रिश्ता आपसी समझ और विश्वास पर टिका हुआ है | इसमें वफादारी और सामंजस्य की बहुत जरूरत होती है |
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शहर के एक निजी गार्डन में श्री श्याम मिष्ठान भंडार के डायरेक्टर विनोद कुमार सैनी ने अपनी पत्नी मंजू देवी और राधा राधे रानी रेस्टोरेंट के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सैनी ने अपनी पत्नी संतोष देवी के साथ बड़ी धूमधाम से शादी की 25वीं सालगिरह मनाई |
बड़े भाई विनोद कुमार सैनी ने बताया कि आज से 25 साल पहले हम दोनों भाईयों की शादी एक साथ हुई थी | 25 साल कैसे गुजर गए पता ही नहीं चला | आजकल के युवा दंपति अपेक्षाएं अधिक रखते हैं जिससे उनमें नोंक झोंक होती रहती है और जल्द ही तलाक तक की नौबत आ जाती है | हम यही कहना चाहेंगे कि युवा दंपतियों को धैर्य से काम लेते हुए अपने साथी के प्रति वफादारी, विश्वास और सम्मान करना चाहिए | एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुए जीवन बिताना चाहिए |
सालगिरह समारोह के दौरान पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, नगर परिषद सभापति विष्णु कुमार सैनी सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी और समाज बंधुओं ने शादी की वर्षगांठ की बधाईयां दी |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.